भोपाल का पहला प्रोफेशनल स्टंट शो 30 जुलाई को: स्टंट मेनिया के लीजेंड दिखाएंगे स्टंट, सड़क सुरक्षा का देंगे संदेश – Bhopal News

भोपाल का पहला प्रोफेशनल स्टंट शो 30 जुलाई को:  स्टंट मेनिया के लीजेंड दिखाएंगे स्टंट, सड़क सुरक्षा का देंगे संदेश – Bhopal News


राजधानी में पहली बार रोमांच, रफ्तार और जिम्मेदारी तीनों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। विंग्गस फ्लाई हाई क्लब में 30 जुलाई को भोपाल का पहला स्ट्रीट बाइक फ्रीस्टाइल स्टंट शो आयोजित किया जा रहा है।

.

यह इवेंट सिर्फ थ्रिल नहीं, बल्कि युवाओं को रोड सेफ्टी के लिए जागरूक करने की पहल भी है। कार्यक्रम का आयोजन भोपाल स्टंट स्कूल द्वारा किया जा रहा है, जिसमें देश के दिग्गज और प्रोफेशनल स्टंट एथलीट्स लाइव परफॉर्म करेंगे।

स्टंट दिखाएंगे MTV Stunt Mania के लेजेंड्स

  • सैयद आदिल काजमी – MTV Stunt Mania के दिग्गज और इंटरनेशनल फ्रीस्टाइल राइडर
  • बाबर – टेक्निकल स्टंट्स और मोटिवेशनल स्पीच के लिए प्रसिद्ध
  • अकबर – ट्रिक कंट्रोल और सेफ राइडिंग के प्रोफेशनल

ये तीनों राइडर्स स्टंट मेनियर के लीजेंड रह चुके हैं और आज देशभर में सड़क सुरक्षा के लिए एक्टिव अभियान चलाते हैं। शो में वे न केवल हैरतअंगेज बाइक ट्रिक्स दिखाएंगे, बल्कि युवाओं को यह भी संदेश देंगे कि बिना सुरक्षा उपकरण और ट्रेनिंग के स्टंट न करें। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक इवेंट देख सकते हैं।



Source link