मंदसौर में फिर दिखे जहरीले मेहमान, एक ही घर से निकले 14 बेबी कोबरा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया

मंदसौर में फिर दिखे जहरीले मेहमान, एक ही घर से निकले 14 बेबी कोबरा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया


Last Updated:

Mandsaur Baby Cobra Rescued: मंदसौर के मल्हारगढ़ कस्बे में एक घर से एक साथ 14 बेबी कोबरा सांप निकलने से सनसनी फैल गई. सर्पमित्र सरफराज खान ने सभी सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.

मंदसौर में फिर सांपों की दहशत

शिवकांत आचार्य, मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में मंगलवार सुबह एक बार फिर सांपों की दहशत देखने को मिली, जब महू-नीमच हाईवे पर स्थित मल्हारगढ़ कस्बे में एक रहवासी मकान से 14 बेबी कोबरा सांप निकलने की सूचना मिली. यह घटना स्थानीय निवासी गोपाल राठौर के घर की है, जहां अचानक छोटे-छोटे सांप नजर आने लगे.

सुबह 9 बजे घर में फैली सनसनी
परिवार वालों ने जब मकान में इधर-उधर छोटे कोबरा सांपों को देखा तो अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग भी डर के मारे जमा हो गए. सुबह करीब 9 बजे ये घटना सामने आई. गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

सर्पमित्र सरफराज खान ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही सर्पमित्र सरफराज खान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. उन्होंने सभी 14 बेबी कोबरा सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. उनकी सतर्कता और विशेषज्ञता की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की.

जिले में इससे पहले भी हो चुकी है बड़ी घटना
यह मंदसौर जिले में इस तरह की दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले साबाखेड़ा गांव में एक खेत पर बनी झोपड़ी से करीब 60 बेबी स्नेक्स को रेस्क्यू किया गया था. विशेषज्ञों के अनुसार मानसून के समय सांप अंडों से निकलते हैं और सुरक्षित जगह की तलाश में इंसानी बस्तियों तक आ जाते हैं.

कोई जनहानि नहीं, लेकिन चिंता बनी हुई
गनीमत यह रही कि इस बार भी कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं लोगों में डर पैदा कर रही हैं. विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि बारिश के मौसम में घरों और आसपास की जगहों को साफ-सुथरा और सूखा रखें.

homemadhya-pradesh

मंदसौर में फिर दिखे जहरीले मेहमान, एक ही घर से निकले 14 बेबी कोबरा!



Source link