ICC Rankings: महिला टीम में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इन दिनों गजब की फॉर्म में चल रही हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर कब्जा जमाया था. लेकिन इंग्लैंड की कप्तान ने उनका सिंहासन हिला डाला है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी जिसमें मंधाना का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला. इसके बाद भी आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है.
नर्वस नाइंटीज के बाद नंबर-1
इंग्लैंड की कप्तान नेट सीवर ब्रंट सीरीज के आखिरी मुकाबले में नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गई थीं. वह अपने शतक से महज 2 रन दूर थीं. उन्होंने 105 गेंदों पर 98 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग्स में हुआ है. साइवर-ब्रंट ने भारत के खिलाफ तीन मुकाबलों की सीरीज में 53.33 की औसत के साथ 160 रन बनाए और सीरीज की टॉप रन स्कोरर साबित हुईं थीं.
मंधाना के 115 रन
स्मृति मंधाना इस सीरीज के तीन मुकाबलों में 38.33 की औसत के साथ 115 रन बना सकीं. जिसके चलते एक पायदान नीचे खिसक गई हैं. लेकिन दूसरी तरफ टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर बड़ा फायदा मिला है. उन्होंने 10 स्थान ऊपर की छलांग लगाकर 11वें पायदान पर जगह पक्की कर ली है. उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स भी दो स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गईं.
ये भी पढे़ं.. W,W,W,W,W… 8 गेंदों में लगा दी विकेटों की झड़ी, वर्ल्ड क्रिकेट में गूंजा इस अनजान बॉलर का नाम, करिश्माई रिकॉर्ड से मचाया तहलका
बॉलिंग में भी इंग्लैंड का दबदबा
गेंदबाजी की आईसीसी रैंकिंग्स में भी इंग्लिश टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है. इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने वनडे गेंदबाजों में शीर्ष स्थान बरकरार रखा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर दूसरे पायदान पर बनी हुई हैं.
हालांकि, आयरलैंड की ओरला प्रेंडरगैस्ट सभी विभागों में सबसे बेहतरीन रहीं. 22 वर्षीय आयरिश खिलाड़ी ओरला प्रेंडरगैस्ट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बेलफास्ट में दूसरे वनडे में नाबाद 67 रनों की पारी खेली.