Last Updated:
Arjuna Ranatunga Sexual assault case: अर्जुन रणतुंगा ने न सिर्फ श्रीलंका को उसका पहला और एकमात्र वनडे वर्ल्ड कप जिताया बल्कि उसके बाद वह अपने देश के पेट्रोलियम मंत्री भी बने.
क्रिकेट जगत में कई दिग्गज नामों ने न सिर्फ अपने खेल से बल्कि विवादों से भी सुर्खियां बटोरी हैं. ऐसा ही एक मामला 2018 में सामने आया था, जब श्रीलंका के पूर्व कप्तान और 1996 वर्ल्ड कप विजेता अर्जुन रणतुंगा पर एक भारतीय महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.
साल 2018 में जब #MeToo आंदोलन अपने चरम पर था. महिलाएं अपनी आपबीती दुनिया के सामने रख रहे थे. तब एक भारतीय एयर होस्टेस ने भी खुद के साथ हुई छेड़खानी को सोशल मीडिया पर रखा था.
रणतुंगा ने मेरी कमर पकड़ ली और मेरे ब्रेस्ट छूने लगे. मैंने विरोध करते हुए उन्हें पैर मारा और खुद को छुड़ाया. मैं फौरन होटल के रिसेप्शन पर पहुंचीं और शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन स्टाफ ने यह कहकर हाथ खड़े कर दिए कि यह ‘आपका निजी मामला’ है और वे इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें