हरदा में राजपूत छात्रावास में हुई लाठीचार्ज की घटना पर एसपी अभिनव चौकसे ने कार्रवाई की है। उन्होंने 13 जुलाई को हुई इस घटना के मामले में एक एसआई और तीन हेड कांस्टेबल सहित कुल 6 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।
.
लाइन अटैच किए गए पुलिसकर्मियों में सिटी कोतवाली के एसआई नूर मोहम्मद पठान, टिमरनी के हेड कांस्टेबल नितिन श्रीवास्तव, सिराली के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र इवने और छीपाबड़ के हेड कांस्टेबल मुरारी दुबे शामिल हैं। इसके अलावा चालक सुनील विश्वकर्मा और आरक्षक राजकुमार केवट को भी लाइन अटैच किया गया है।
इस मामले में मुख्यमंत्री ने भी सख्त रुख अपनाते हुए विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही उन्होंने राजपूत छात्रावास की घटना को लेकर पांच पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इन अधिकारियों में एएसपी आरडी प्रजापति, एसडीएम कुमार शानू देवड़िया, एसडीओपी अर्चना शर्मा, सिटी कोतवाली टीआई प्रहलाद मर्सकोले और ट्रैफिक टीआई संदीप सुनेश शामिल हैं।