रायसेन शहर के वार्ड एक नरापुरा फिल्टर प्लांट वाली पुलिया में तेज बहाव में तीन युवक बह गए। इनमें से दो युवकों ने पेड़ की टहनियां पकड़कर अपनी जान बचा ली। जबकि 14 वर्षीय नाबालिक धर्मेंद्र कुशवाहा अभी भी लापता है।
.
घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे की है। आदि कुशवाहा, कृष्णा और धर्मेंद्र कुशवाहा बायपास पर जा रहे थे। इसी दौरान वे पुलिया के पास पहुंचे। यहां पानी अधिक होने के कारण तीनों बहने लगे। आदि और कृष्णा ने एक पेड़ की टहनी पकड़ ली जिससे वे बच गए। लेकिन धर्मेंद्र बह गया।
नाबालिग का कोई सुराग नहीं मिला सूचना मिलने पर एसडीएम मुकेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जमुना सेन और वार्ड एक के पार्षद प्रतिनिधि मनोज शाक्य सहित वार्ड वासी मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम भी शाम करीब 7 बजे मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेंट उमेश तिवारी ने बताया कि रेस्क्यू जारी है। अभी नाबालिग का कोई सुराग नहीं मिला है। तहसीलदार भारत मंडल भी मौके पर हैं। उन्होंने बताया कि एडीआरएफ की टीम टॉर्च की रोशनी से सर्च अभियान चला रही है।
सुबह से हो रही तेज बारिश के बीच ये तीनों युवक बायपास रोड पर चल रहे झरने में जा रहे थे। इसी दौरान बीच में पड़ने वाली पुलिया में बह गए।