रीवा जिले में खाद-बीज दुकानों पर आकस्मिक जांच: कई जगह संदिग्ध खाद जब्त, एक दुकानदार भागा; अधिकारी ने पंचनामा बनाया – Rewa News

रीवा जिले में खाद-बीज दुकानों पर आकस्मिक जांच:  कई जगह संदिग्ध खाद जब्त, एक दुकानदार भागा; अधिकारी ने पंचनामा बनाया – Rewa News


रीवा जिले के विभिन्न तहसीलों में राजस्व अधिकारियों ने खाद, बीज और कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। मंगलवार को रायपुर कर्चुलियान में एसडीएम संजय जैन ने संतोष खाद-बीज भण्डार और कुशवाहा बीज भण्डार की जांच की। वहीं जय खाद-बीज भण्डा

.

सिरमौर और त्योंथर में भी दुकानों की जांच सिरमौर में एसडीएम पीके पांडेय और तहसीलदार ने मिथिलेश खाद भण्डार सहित तीन अन्य दुकानों का निरीक्षण किया। त्योंथर में एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने दो दुकानों की जांच की, जबकि नायब तहसीलदार ने तीन दुकानों का निरीक्षण किया।

करहिया और मनिकवार में मिला संदिग्ध खाद तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला ने करहिया में राजा ट्रेडर्स सहित दो दुकानों की जांच की। वहीं तहसीलदार विनयमूर्ति शर्मा ने किसान कृषि सेवा केन्द्र की जांच के दौरान 11 बोरी संदिग्ध खाद जब्त की, जिसका कोई वैध विवरण दुकानदार नहीं दे सका। उन्होंने मनिकवार में विष्णु खाद भण्डार और गोरगांव की दुकानों की भी जांच की।

POS मिलान में भंडारण से अधिक स्टॉक मिला नायब तहसीलदार आंचल अग्रहरि ने मनगवां के तिवारी बीज भण्डार और आर्या ट्रेडर्स का निरीक्षण किया। POS मशीन से मिलान पर दोनों दुकानों में निर्धारित मात्रा से अधिक खाद भंडारित पाया गया।

गुढ़ में भी खाद भण्डार की जांच, जिलेभर में चल रही कार्रवाई तहसीलदार अरुण यादव ने गुढ़ में श्रेया खाद-बीज भण्डार की जांच की। अन्य राजस्व अधिकारियों ने सिरमौर, अतरैला, ढाड़, लालगांव और मनगवां क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक का सत्यापन किया। जहां भी अनियमितताएं मिलीं, वहां प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

देखिए कार्रवाई के दौरान ली गई तस्वीरें…



Source link