रूक्मणी नगर में फंसते रहे स्कूल व अन्य वाहन: बच्चों को रहवासियों ने बचाया, सीवरेज और गैस लाइन के कारण सड़कें हुईं छलनी – Barwani News

रूक्मणी नगर में फंसते रहे स्कूल व अन्य वाहन:  बच्चों को रहवासियों ने बचाया, सीवरेज और गैस लाइन के कारण सड़कें हुईं छलनी – Barwani News


बड़वानी में सीवरेज कंपनी के काम के बाद शहर की सड़कों की स्थिति खराब हो चुकी है। अब अडानी गैस कंपनी द्वारा गली-मोहल्लों और कॉलोनियों में गैस पाइप लाइन बिछाने से सड़कें और भी खराब हो गई हैं।

.

मंगलवार को रूकमणी नगर में सुबह से स्कूल वाहन और अन्य वाहनों के पहिए गड्ढों में फंसते रहे। रहवासी आरसी मात्रे ने बताया कि सुबह स्कूल जा रहे बच्चों का वाहन गड्ढों में फंस गया। वाहन के आड़े होने से बच्चों और लोगों में हड़कंप मच गया।

वाहन के पहिए अचानक धंसने से बच्चे काफी डर गए। वाहन चालक और रहवासियों ने तुरंत बच्चों को वाहन से बाहर निकाला। इस दौरान बच्चों के जूते, ड्रेस और बैग कीचड़ से गंदे हो गए। इसके बाद भी अन्य निजी स्कूल के वाहन का पहिया गड्ढे में फंस गया।

रहवासियों का कहना है कि पहले सीवरेज कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढों से समस्या थी। अब अडानी गैस कंपनी द्वारा लाइन बिछाने के बाद गड्ढों में सिर्फ मिट्टी डालकर औपचारिकता पूरी की जा रही है। बारिश के कारण सड़कों पर वाहन गुजरते ही पहिए धंस रहे हैं।

अनार सिंह जमरे ने बताया कि सोमवार रात को वे अपनी सास की तबीयत खराब होने के कारण मेडिकल में दवाई लेने जा रहे थे। रास्ते में एक बड़े गड्ढे में पानी भरा था। वहां कोई साइन बोर्ड नहीं था और अंधेरा होने के कारण वे कार समेत गड्ढे में गिर गए। आसपास के लोगों ने उन्हें निकाला।

नगर पालिका सीएमओ सोनाली शर्मा ने कहा कि उन्हें इस समस्या की जानकारी मिली है। वे गैस लाइन डालने वाली कंपनी के लोगों से बात करके निर्देश देंगी कि खुदाई के बाद तत्काल गड्ढों को बंद किया जाए।



Source link