Last Updated:
Sagar Weather Today: सागर में सावन सोमवार को दिन भर बारिश की झड़ी लगी रही. सुबह से शाम तक रिमझिम फुहार लगातार गिरती रही, लेकिन शाम के बाद करीब 4 घंटे तक मध्यम तेज बारिश हुई. मंगलवार की सुबह भी यह सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे फिर भारी बारिश अलर्ट जारी किया है.
सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना जिले में मौसम विभाग ने अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसमें 4 इंच से लेकर 8 इंच तक एक साथ कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है. इस स्थिति में बाढ़ आने की भी संभावना है.

कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने के साथ गरज चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है. अगले दो दिन ऐसे ही मौसम बने रहने का अनुमान लगाया गया है.

सोमवार को हुई रिमझिम बारिश की वजह से लोग इसका आनंद लेते हुए नजर आए. सैकड़ो लोग सागर झील के किनारे एलिवेटेड कॉरिडोर और घाटों के किनारे घूमते और लहरों को निहारते देखे गए. हालांकि इस बारिश में लोगों का दो पहिया और चार पहिया वाहनों में चलना मुश्किल रहा.

सोमवार को सागर जिले की राहतगढ़ में सबसे अधिक 4 इंच बारिश रिकार्ड की गई, और यहां सीजन में अब तक 983 मिली मीटर यानी की 39 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में 29 जुलाई तक दोगुनी बारिश हो चुकी है.

सागर मुख्यालय पर भी सोमवार सुबह 8:30 बजे से मंगलवार की सुबह 8:30 बजे तक 2 इंच से अधिक बारिश रिकार्ड की गई है. यहां पर अब तक 570 mm बारिश दर्ज की गई है जो पिछले साल की तुलना में 215 mm यानी की करीब 9 इंच कम है.

सागर जिले की औसत वर्षा अब तक 720 मिली लीटर यानी कि 28.2 इंच दर्ज की गई है जो पिछले साल की तुलना में 7 इंच अधिक है. 1 जून से लेकर 29 जुलाई तक सागर में सामान्य से 33% अधिक बारिश हो चुकी है.

लगातार बारिश होने की वजह से सागर जिले की सभी नदियां तूफान पर आ गई हैं. कई जगह पर रास्ते बंद हैं, कई जगह पर पुलिया टूटने की भी खबरें आई हैं.

मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है और दो ट्रफ लाइनें भी सक्रिय हैं. इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. सागर जिले के लिए भी अगले 24 घंटे का बारिश अलर्ट जारी किया गया है.