बालाघाट में लाड़ली बहना योजना के कैलेंडर वितरण नहीं होने का मामला मंगलवार को विधानसभा में गूंजा। कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने इस मुद्दे को सदन में उठाया।
.
2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो वाले 3 लाख 61 हजार 832 कैलेंडर लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के लिए भेजे गए थे। इनमें से 1 लाख 64 हजार कैलेंडर का वितरण नहीं हो सका। प्रति कैलेंडर 6 रुपए 27 पैसे की लागत से शासन को कुल 10 लाख 28 हजार 280 रुपए का नुकसान हुआ है।
इस मामले में बालाघाट के अधिकारी जानकारी देने से बच रहे हैं। महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी प्रशांतदीप सिंह ठाकुर ने कोई जानकारी नहीं होने की बात कहकर महिला अधिकारी का नंबर दिया। महिला अधिकारी दीपमाला सोलंकी से संपर्क करने पर उन्होंने भोपाल से लौटते समय आवाज साफ न आने का हवाला दिया।
विधायक अनुभा मुंजारे ने विधानसभा में बताया कि इस मामले में तत्कालीन कार्यक्रम अधिकारी वंदना धुमकेती को बचाकर विभाग के भंडार शाखा प्रभारी सहायक ग्रेड-3 योगेश खजरे को सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि वंदना धुमकेती को संरक्षण दिया जा रहा है।
विधायक ने यह भी बताया कि इन्हीं अधिकारी पर पोषण अभियान के तहत स्मार्ट फोन खरीदी में अनियमितता का भी आरोप है। उन्होंने दोषी अधिकारी पर कार्रवाई करने और शासन को हुए नुकसान की वसूली की मांग की।
महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने इस मामले में तत्कालीन अधिकारी वंदना धुमकेती को नोटिस जारी किए जाने की बात कही है।
हालांकि, मंत्री निर्मला भूरिया ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।