Last Updated:
यह साल 2019 की बात है जब विराट कोहली की कप्तानी पर खतरा मंडराया था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस साल पॉइंट टेबल में सबसे नीचे खिसक गई थी और इसके बाद पार्थिव पटेल को कप्तान बनाने की चर्चा शुरू हो गई थी. इंग्…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कोहली को 2019 में कप्तानी से हटाने का प्लान बना था.
- आरसीबी के खराब प्रदर्शन के बाद बना था यह प्लान.
- पार्थिव पटेल थे कप्तानी की रेस में आगे: मोईन अली
आरसीबी ने 2019 में 14 मैच में से केवल पांच में जीते थे. वह 11 अंक लेकर पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही थी. इस साल पार्थिव पटेल का सीजन ठीक-ठाक रहा था. उन्होंने 26.64 की औसत और 139.18 की स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए थे. साल 2020 में विराट कोहली ने एरॉन फिंच और देवदत्त पडिक्कल को बतौर ओपनर वरीयता दी. टीम ने इस साल सुधरा हुआ प्रदर्शन भी किया और चौथे स्थान पर रही. पार्थिव 2020 में भी आरसीबी के साथ थे लेकिन कोई मैच नहीं खेले. इसके बाद उन्होंने दिसंबर में संन्यास ले लिया.
इंग्लैंड के मोईन अली ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाने और पार्थिव को यह जिम्मेदारी की चर्चा पर इंडिया टुडे से विस्तार से बात की है. उन्होंने पार्थिव के कप्तान बनने की रेस में होने के बारे में कहा. ‘हां, मुझे लगता है. जब गैरी कर्स्टन वहां कोच थे. पार्थिव कप्तान बनने की रेस में थे. उनके पास एक शानदार क्रिकेटिंग माइंड था. उस समय यही चर्चा थी. मुझे नहीं पता कि बाद में क्या हुआ या यह क्यों नहीं हुआ.’
विराट कोहली ने आखिरकार 2021 में आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थे. इसके बाद फाफ डु प्लेसी ने 2024 तक इस टीम की कमान संभाली. साल 2025 में डू प्लेसी को रिलीज कर दिया गया और मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार को कप्तान चुना गया. आरसीबी का यह फैसला रंग लाया. आरसीबी ने रजत पाटीदार की कप्तानी में 2025 में आईपीएल का खिताब जीता. उसने फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. कोहली टीम के टॉप स्कोरर रहे.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें