शहडोल में 25 फीट गहरी खाई में गिरा ऑटो: पतखाई घाट में खैरहा लौट रहे परिवार के 8 लोग घायल; राहगीरों ने की मदद – Shahdol News

शहडोल में 25 फीट गहरी खाई में गिरा ऑटो:  पतखाई घाट में खैरहा लौट रहे परिवार के 8 लोग घायल; राहगीरों ने की मदद – Shahdol News


घायलों एंबुलेंस में शिफ्ट कराते राहगीर।

शहडोल के सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखाई घाट में सोमवार शाम एक ऑटो 25 फीट गहरी खाई में गिर गया, उसमें सवार 8 लोग घायल हो गए। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

.

घटना उस समय हुई जब एक मुस्लिम परिवार मेंडियारास गांव से अपने घर खैरहा लौट रहा था। पतखाई घाट पर ऑटो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ऑटो सीधे खाई में जा गिरी। घटना के बाद ऑटो से चीख-पुकार की आवाजें आ रही थीं। आसपास के वाहन चालकों ने तुरंत डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। ऑटो काफी नीचे गिरने के कारण बचाव कार्य में कुछ देरी हुई।

सड़क से दूर लुढ़कर पहुंचा ऑटा।

पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस और पुलिस वाहन से सिंहपुर अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

रिश्तेदारी से लौटते में हादसा

थाना प्रभारी एमएल रागडाले ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने पुष्टि की कि परिवार अपने रिश्तेदारों से मिलकर वापस लौट रहा था जब यह दुर्घटना हुई।

राहगीरों ने घायलों की मदद।

राहगीरों ने घायलों की मदद।



Source link