शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया ब्लॉक के मोहना स्थित एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तीन दिन से हो रही बारिश के कारण स्कूल परिसर में पानी भर गया है।
.
स्कूल में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके कारण खेल मैदान तालाब में तब्दील हो गया है। छात्रों को स्कूल आने-जाने के लिए पानी से भरे परिसर से होकर गुजरना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों कमल जामलिया, सुखराम संगवालिया और सागर जायसवाल का कहना है कि जो बच्चे स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली निकालते हैं, वही आज पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण परेशानी झेल रहे हैं।
स्कूल के प्रधान अध्यापक नंदकिशोर अंबावतिया के अनुसार, स्कूल में 149 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इन सभी को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूल परिसर पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है। 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व के लिए भी यह चिंता का विषय है। इस दिन प्राथमिक से लेकर हाई सेकेंडरी तक के सभी छात्र राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेते हैं।
विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग की जा चुकी है, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। छात्रों ने पुनः पानी निकासी की व्यवस्था बनाने की मांग की है।