शाजापुर में लगातार बारिश से जलभराव: नपा कर्मचारी बोले-जहां से शिकायत मिल रही है, वह टीम कार्रवाई कर रही है – shajapur (MP) News

शाजापुर में लगातार बारिश से जलभराव:  नपा कर्मचारी बोले-जहां से शिकायत मिल रही है, वह टीम कार्रवाई कर रही है – shajapur (MP) News



नगर पालिका की टीम शिकायतों पर कार्रवाई तुरंत कर रही है।

शाजापुर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। दरअसल, सीवरेज लाइनों के लिए बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम की वजह से जगह-जगह पानी भर रहा है।

.

इस समस्या को देखते हुए नगर पालिका की टीम भारी बारिश में भी पूरी तरह सक्रिय है। शिकायत या जानकारी मिलते ही टीम जलभराव की निकासी के लिए तुरंत कार्रवाई कर रही है। इससे नागरिकों को जलभराव की परेशानी से राहत मिल रही है।

नपा कर्मचारी बोले-शिकायत पर हो रही है कार्रवाई

नगर पालिका के कर्मचारी संजय ने शनिवार शाम लगभग 4 बजे बताया कि बारिश के बावजूद उनकी टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। जहां-जहां से शिकायत या जानकारी मिल रही है, वहां पहुंचकर जल निकासी की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई इसलिए की जा रही है ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

नगर पालिका की इस त्वरित कार्रवाई से आम नागरिकों को जलभराव की समस्या से निजात मिल रही है। लोग नगर पालिका की इस पहल की सराहना कर रहे हैं।

इस मॉनसून सीजन में अब तक 63 इंच बारिश

1 जून 2025 से 29 जुलाई 2025 तक जिले में कुल 1607 मिमी (63.3 इंच) बारिश हो चुकी है। इसमें सबसे अधिक वर्षा शुजालपुर में 356 मिमी (14.01 इंच) और कालापीपल में 331 मिमी (13.03 इंच) दर्ज की गई। 29 जुलाई 2024 तक जिले में औसतन 83.5 मिमी (3.28 इंच) और कुल 511 मिमी (20.12 इंच) वर्षा दर्ज की गई थी, जबकि जिले की सामान्य वर्षा 987.7 मिमी (38.9 इंच) है।



Source link