शादी से पहले बेटी जैसी युवती की दर्दनाक मौत, पूर्व विधायक के घर मचा हड़कंप, पुलिस जांच शुरू

शादी से पहले बेटी जैसी युवती की दर्दनाक मौत, पूर्व विधायक के घर मचा हड़कंप, पुलिस जांच शुरू


Last Updated:

पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के आवास पर काम करने वाली 24 वर्षीय युवती सुमन की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है, क्योंकि युवती की दो महीने बाद शादी तय थी और प…और पढ़ें

सतना में मृतका की मां ने घटना के बारे में जानकारी दी.

हाइलाइट्स

  • पूर्व विधायक के घर में 24 साल की युवती की मौत.
  • बाथरूम में खून से लथपथ थी लड़की, जांच शुरू.
  • दो महीने बाद शादी होनी थी, घर में मातम पसरा.
शिवेंंद्र सिंह बघेल
सतना.
 जिले की आध्यात्मिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले चित्रकूट से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के आवास पर काम करने वाली एक 24 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. यह घटना इसलिए भी ज्यादा विचलित करने वाली है क्योंकि मृतका, जिसका नाम सुमन बताया जा रहा है, की दो महीने बाद शादी तय थी. उसके घरवाले खुशियों की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन इस आकस्मिक मौत ने सारी खुशियों को मातम में बदल दिया है. यह घटना चित्रकूट के शांत माहौल में अचानक से सन्नाटा और खौफ भर गई है.

मृतका सुमन की मां, सुबिया ने पुलिस को जो जानकारी दी है, वह दिल दहला देने वाली है. सुबिया ने बताया कि घटना मंगलवार (29 जुलाई 2025) दोपहर की है, जब वह और सुमन दोनों साथ बैठकर खाना खा रही थीं. उनके बीच सामान्य बातचीत चल रही थी और सब कुछ सामान्य लग रहा था. खाना खाकर अचानक सुमन उठी और पास के बाथरूम में चली गई. मां सुबिया ने बताया कि कुछ ही पलों बाद बाथरूम से एक तेज आवाज आई, जिससे पूरा घर दहल उठा. आवाज सुनकर घबराई हुई सुबिया जब बाथरूम की ओर भागीं और दरवाजा खोला, तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी सुमन खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ी हुई थी. इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया. घटना स्थल से पुलिस ने एक लाइसेंसी पिस्तौल भी बरामद की है, जिसे पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का बताया जा रहा है.

पूर्व विधायक से पारिवारिक रिश्ता, वही शादी का खर्च उठा रहे थे 
मृतका सुमन और उसकी मां सुबिया का पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के परिवार से गहरा और पुराना संबंध है. मां सुबिया के अनुसार, वे दोनों वर्षों से पूर्व विधायक के घर में काम कर रही थीं और नीलांशु चतुर्वेदी उन्हें अपने परिवार का ही हिस्सा मानते थे. यह रिश्ता इतना मजबूत था कि सुमन की शादी की तिथि तय होने के बाद, पूर्व विधायक ही तिलक से लेकर शादी तक का पूरा खर्च उठाने वाले थे. परिवार को किसी भी तरह की अनहोनी या संकट की कोई आशंका पहले से नहीं थी. यही कारण है कि इस घटना ने परिवार के साथ-साथ पूर्व विधायक और उनके जानने वालों को भी सदमे में डाल दिया है.

पुलिस जांच में जुटी, हर पहलू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही चित्रकूट थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. घटनास्थल की गंभीरता को देखते हुए, नयागांव थाना पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी बुलाई गई, जिन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. पुलिस ने मौके से मिली पिस्तौल को जब्त कर लिया है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के कारणों का पता चल सके. पुलिस इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और हर संभावित पहलू से जांच कर रही है. आत्महत्या, दुर्घटनावश गोली चलना, या किसी आपराधिक गतिविधि की संभावना, सभी एंगल से पड़ताल की जा रही है. हालांकि, जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

शादी से पहले बेटी जैसी युवती की दर्दनाक मौत, पूर्व MLA के घर हड़कंप, जांच शुरू



Source link