शिवपुरी में भीगते हुए जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीण: अफसरों को बिजली, सड़क और जलभराव की समस्याएं बताईं – Shivpuri News

शिवपुरी में भीगते हुए जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीण:  अफसरों को बिजली, सड़क और जलभराव की समस्याएं बताईं – Shivpuri News



शिवपुरी जिले में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिवपुरी जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने भीगते हुए कलेक्टर कार्यालय में अपनी पीड़ा सुनाई। बारिश के बावजूद लोग शिकायतें लेकर जनसुनवाई में पहुंचे और बुनियादी सुविधाओं के अभाव पर नाराजगी जताई। ग

.

ग्राम चांड पंचायत सकलपुर के आदिवासी ग्रामीणों ने बताया कि वे बीते 8 महीने से बिजली के बिना जीवन जीने को मजबूर हैं। गांव में डीपी और मीटर लग चुके हैं, फिर भी बिजली नहीं आई। बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गई और बरसात के मौसम में जहरीले जीव-जंतुओं का डर बना हुआ है। कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बिजली की आपूर्ति बहाल करने की मांग की।

सिंह निवास के ग्रामीणों ने मांगी पक्की सड़क ग्राम सिंह निवास के लोगों ने आवेदन देते हुए कहा कि अग्रसेन नगर से रेलवे स्टेशन तक का रास्ता बेहद खराब है। गड्ढों और कीचड़ से भरे रास्ते से बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है और खेतों तक पहुंचना भी दूभर है। जिन सर्वे नंबरों पर रास्ता बनना है, वे सभी शासकीय भूमि में आते हैं, फिर भी अब तक सड़क निर्माण नहीं हुआ। ग्रामीणों ने जल्द पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की।

चमरौआ में तालाब का गेट बंद, खेत और घरों में भरा पानी ग्राम चमरौआ के लोगों ने बताया कि गांव के पास बने तालाब का गेट कुछ लोगों द्वारा सीमेंट और गिट्टी से बंद कर दिया गया, जिससे पानी गांव की करीब 500 बीघा जमीन में फैल गया है। खेत जलमग्न हो चुके हैं और घरों तक पानी पहुंच गया है। इससे फसलें बर्बाद हो गई हैं और भूखमरी की स्थिति बन गई है। ग्रामीणों ने गेट को तुरंत खुलवाने और जिम्मेदारों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की।



Source link