बदलाव पूर्व एसडीएम कुमार शानू देवड़िया को मुख्यमंत्री के निर्देश पर हटाए जाने के बाद किया गया है।
हरदा जिले में प्रशासनिक स्तर फेरबदल किया गया है। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने 28 जुलाई को डिजिटली हस्ताक्षरित आदेश जारी कर खिरकिया के एसडीएम अशोक डेहरिया को हरदा का नया एसडीएम नियुक्त किया है। यह बदलाव पूर्व एसडीएम कुमार शानू देवड़िया को मुख्यमंत्री के न
.
शिवांगी बघेल को खिरकिया का एसडीएम बनाया गया डिप्टी कलेक्टर और हरदा जनपद पंचायत की सीईओ का प्रभार संभाल रहीं शिवांगी बघेल को अब खिरकिया का एसडीएम नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक कार्यों की सुचारु व्यवस्था के मद्देनजर यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
तुरंत प्रभाव से लागू किया गया आदेश कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नए प्रभार प्रशासनिक कार्य व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सौंपे गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुआ फेरबदल हरदा के पूर्व एसडीएम कुमार शानू देवड़िया को हटाए जाने के पीछे मुख्यमंत्री का निर्देश बताया गया है। इसके बाद यह प्रशासनिक फेरबदल किया गया।