हरदा लाठीचार्ज पर सरकार को घेरेंगे कांग्रेस विधायक: खराब सड़कों और देवास में आदिवासियों के घर तोड़ने के मुद्दे भी विधानसभा में उठेंगे – Bhopal News

हरदा लाठीचार्ज पर सरकार को घेरेंगे कांग्रेस विधायक:  खराब सड़कों और देवास में आदिवासियों के घर तोड़ने के मुद्दे भी विधानसभा में उठेंगे – Bhopal News


एमपी विधानसभा के मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। आज सदन में कांग्रेस विधायक हरदा में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज, देवास के खिवनी में बारिश के दौरान आदिवासियों के घर तोड़ने की कार्रवाई को लेकर सरकार को घेर सकते हैं।

.

बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सड़कें खराब हुई हैं। इस मुद्दे को भी विपक्षी विधायक सदन में उठा सकते हैं। मूंग खरीदी में गड़बड़ी, खाद वितरण में हुई अनियमितताओं के मुद्दे भी सदन में गूंज सकते हैं।

देखिए मानसून सत्र के पहले दिन की तस्वीरें

कांग्रेस ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

कांग्रेस विधायक हाथों में तख्तियां और गिरगिट के खिलौने लेकर आए थे।

कांग्रेस विधायक हाथों में तख्तियां और गिरगिट के खिलौने लेकर आए थे।

3 सरकारी विधेयक, अनुपूरक बजट आएगा 8 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। सत्र के लिए कुल 3377 में से 2076 सवाल ऑनलाइन आए हैं जबकि ऑफलाइन सवालों की संख्या 1301 है। 226 ध्यानाकर्षण, अशासकीय संकल्प की 23 और शून्यकाल की 65 सूचनाएं विधायकों की ओर से दी गई हैं। विधायकों ने नियम- 139 के तहत एक सूचना दी है।

एक स्थगन प्रस्ताव की सूचना भी सचिवालय को दी गई है। इस सत्र में तीन सरकारी विधेयक भी पेश किए जाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें…

गिरगिट लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक

विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। वे हाथों में तख्तियां और खिलौने वाले गिरगिट लेकर पहुंचे। गांधी प्रतिमा के सामने नारेबाजी की। कांग्रेस विधायकों का कहना था कि सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 फीसदी आरक्षण नहीं देना चाहती। वह बार-बार गिरगिट की तरह रंग बदल रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

भाजपा विधायक बोले- सारी सड़कें वाटर पार्क हो गई

भाजपा विधायक ने प्रदेश की सड़कों की तुलना श्रीदेवी और ओमपुरी से की है।

भाजपा विधायक ने प्रदेश की सड़कों की तुलना श्रीदेवी और ओमपुरी से की है।

मध्यप्रदेश में बारिश के मौसम में सड़कों की बिगड़ी हालत को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार की घेराबंदी में जुटा है। वहीं सत्ताधारी दल के विधायक प्रतीम लोधी ने इस पर अजीब बयान दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Source link