हाउल ग्रुप संचालक सौरभ बनर्जी की रिमांड आज खत्म: खातों में मिला करोड़ों का लेन-देन; शुक्रवासा स्थित क्लीनिक से प्रतिबंधित दवाएं जब्त – Dewas News

हाउल ग्रुप संचालक सौरभ बनर्जी की रिमांड आज खत्म:  खातों में मिला करोड़ों का लेन-देन; शुक्रवासा स्थित क्लीनिक से प्रतिबंधित दवाएं जब्त – Dewas News


कार्रवाई में सीबीएमओ, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और एमपीडब्ल्यू सहित आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देवास के बरोठा थाना क्षेत्र के शुक्रवासा जंगल में रहने वाले हाउल ग्रुप के संचालक सौरभ बनर्जी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। आज मंगलवार को आरोपी की रिमांड अवधि समाप्त हो रही है।

.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बनर्जी के बैंक खातों की पांच सालों की जांच में करोड़ों रुपए के लेन-देन का खुलासा हुआ है। पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि यह रकम किस स्रोत से आई और किस काम में खर्च की गई।

आरोपी की कई राज्यों की यात्राओं पर भी पुलिस की नजर जांच में ये भी सामने आया है कि बनर्जी ने पिछले एक साल में देश के कई राज्यों की यात्राएं की हैं। पुलिस अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि वह किन-किन लोगों से मिला और इन यात्राओं का मकसद क्या था।

मांगीलाल मेमोरियल क्लिनिक से जब्त की गई एक्सपायरी और प्रतिबंधित दवाएं।

क्लीनिक से प्रतिबंधित और एक्सपायरी दवाएं जब्त स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को शुक्रवासा स्थित मांगीलाल मेमोरियल क्लीनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान क्लीनिक में एक्सपायरी दवाएं पाई गईं। इन्हें जब्त कर स्थानीय थाने में जमा कराया गया। कुछ दवाएं ऐसी थीं जिन्हें रखना प्रतिबंधित है। इस कार्रवाई में सीबीएमओ डॉ. मेधा पटेल, फार्मासिस्ट अर्जुन मोडिया, लैब टेक्नीशियन दीपेश सक्सेना और एमपीडब्ल्यू रमेश मालवीय सहित आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजिनी जेम्स बेक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक टीम द्वारा की गई। मामले में फिलहाल जांच जारी है।



Source link