2 बड़े होटल संचालकों के बीच जमकर मारपीट…VIDEO: कंस्ट्रक्शन का मटेरियल गिरने पर हुआ विवाद; लोहे की रॉड और डंडे चले, केस दर्ज – Ujjain News

2 बड़े होटल संचालकों के बीच जमकर मारपीट…VIDEO:  कंस्ट्रक्शन का मटेरियल गिरने पर हुआ विवाद; लोहे की रॉड और डंडे चले, केस दर्ज – Ujjain News



उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र के शाही दरबार होटल और महादेव रेस्टोरेंट के संचालकों के बीच जमकर हुई मारपीट का वीडियो सामने सामने आया है। विवाद में दोनों पक्ष डंडे और सरिये से एक दूसरे पर मारपीट करते नजर आ रहे है।

.

फरियादी संतोष सोनिया ने बताया कि गोल्डन पेट्रोल पंप के पास अपने महादेव रेस्टोरेंट पर दो बेटों अभिषेक राज सोनिया के साथ रेस्टोरेंट का काम करवा रहा था। पास के होटल साई दरबार में पिछले 06 माह से कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। शाही दरबार होटल में साईड दीवार का काम हो रहा है। जिससे प्लास्टर का सारा मटेरियल हमारे रेस्टोरेंट की छत पर गिर रहा है। जिसकी शिकायत हमने दो बार पहले भी होटल शाही दरबार के मालिक शानू व असरफ से की थी। आज फिर से मटेरियल व ईट हमारे रेस्टोरेंट की छत पर गिरा।

जिसकी शिकायत करने पर साई दरबार होटल के मालिक सानू व असरफ आए और मां बहन की अश्लील गालियां दी। शानू के होटल से कुछ और व्यक्ति भी आ गए और उन्होंने सरिये से मारा जिससे मुझे दाहिने हाथ की कोहनी में चोट लगी। पाईप से राज के साथ मारपीट की तथा दूसरा व्यक्ति मेरे लड़के अभिषेक से मारपीट करने लगा। इस दौरान शानू व असरफ हमारे साथ मां बहन की अश्लील गालियां दे रहे थे।

घटना का वीडियो सामने आया

शाही दरबार और महादेव रेस्टोरेंट के संचालकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सामने आये है जिसमे दोनों पक्ष आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे है। इस बीच शाही दरबार के संचालकों के साथ काम करने वाले लोग भी हाथों में डंडे और सरिये लेकर धमका रहे है। दोनों पक्षों में हुई मारपीट को लेकर महादेव रेस्टोरेंट के संचालक ने शाही दरबार होटल के संचालक शानू शाह और असरफ शाह सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ नीलगंगा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

शाही दरबार के आबिद मीर ने बताया कि मेरे घर का निर्माण चल रहा है। मटेरियल गिरने की वजह से विवाद की स्थिति बनी हमने उनके नुकसान की भरपाई का भी कहा लेकिन वो अपशब्द कहने लगे। जिससे विवाद बढ़ गया था।



Source link