200 दुकानों से 25 करोड़ की कमाई! वक्फ की जमीन से हुई करोड़ों की कमाई, अब वसूली

200 दुकानों से 25 करोड़ की कमाई! वक्फ की जमीन से हुई करोड़ों की कमाई, अब वसूली


Last Updated:

Bhopal Waqf property scam: भोपाल में वक्फ बोर्ड ने 27 करोड़ की वसूली का नोटिस भेजा. आरोपी शाहिद अली खान पर वक्फ जमीन पर कब्जा कर 200 दुकानें किराए पर देने और 24.85 करोड़ कमाने का आरोप है.

भोपाल वक्फ संपत्ति घोटाला

हाइलाइट्स

  • वक्फ बोर्ड ने अवैध कब्जे पर 27 करोड़ की वसूली ठोकी.
  • आरोपी ने बिना इजाजत 200 दुकानों से 24.85 करोड़ रुपये कमाए.
  • वसूली की रकम गरीब मुस्लिम अनाथ बच्चों की मदद में लगेगी.

भोपाल: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. बोर्ड ने एक ऐसे शख्स के खिलाफ 27 करोड़ रुपये की रिकवरी का नोटिस भेजा है, जिस पर वक्फ की जमीन को गैरकानूनी तरीके से कब्जा करने और उसे किराए पर देने का आरोप है. यह मामला भोपाल का है और आरोपी का नाम है शाहिद अली खान, जोइदारा यतीम खानाके मैनेजर बताए जाते हैं.

जमीन को बताया अपनी, और कर दिया किराए पर
वक्फ बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, शाहिद अली खान ने वक्फ की जमीन को अपनी बताकर उस पर 200 दुकानें बना दीं और फिर उन दुकानों को लोगों को किराए पर दे दिया. जबकि सच्चाई यह है कि वो पूरी जमीन वक्फ बोर्ड के नाम दर्ज है और उसका इस्तेमाल सिर्फ सामाजिक और धार्मिक कामों के लिए ही किया जा सकता है.

बिना इजाजत, कमाए करीब 25 करोड़ रुपये
आरोपों के मुताबिक, शाहिद अली खान ने इन दुकानों से अब तक करीब 24.85 करोड़ रुपये का किराया वसूल कर लिया है. उन्होंने यह पूरा काम बिना वक्फ बोर्ड की इजाजत के किया. ना तो उन्होंने किराए का कोई हिसाब बोर्ड को दिया, ना ही बोर्ड से कोई मंजूरी ली. इससे साफ होता है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड के नियमों का उल्लंघन किया है.

जिनके लिए जमीन थी, वही रह गए पीछे
वक्फ की संपत्ति का मकसद होता हैगरीब, बेसहारा और अनाथ मुस्लिम बच्चों की मदद करना. खासतौर पर उनकी पढ़ाई, रहने और खाना-पीना जैसी बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करना. लेकिन इस केस में जिनके लिए ये ज़मीन थी, वो तो कुछ पाए ही नहीं, और दूसरी तरफ आरोपी ने उसका फायदा उठा लिया.

अब वसूली होगी और पैसे का सही इस्तेमाल किया जाएगा
वक्फ बोर्ड ने साफ किया है कि वो 27 करोड़ रुपये की रिकवरी करेगा और इस रकम का इस्तेमाल उन्हीं बच्चों के लिए किया जाएगा, जिनका हक छीना गया. यानी जो पैसे गैरकानूनी तरीके से कमाए गए, उन्हें वापस लेकर गरीब और अनाथ मुस्लिम बच्चों की पढ़ाई, रहन-सहन और अन्य ज़रूरतों पर खर्च किया जाएगा.

बोर्ड ने दिखाई सख्ती, अब कोई भी नहीं बचेगा
इस मामले के सामने आने के बाद वक्फ बोर्ड ने पूरे प्रदेश में अपनी संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है. बोर्ड का कहना है कि अगर कहीं और भी इस तरह की गड़बड़ी पाई गई, तो वहां भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे यह साफ हो गया है कि वक्फ बोर्ड अब अपने संसाधनों को लेकर लापरवाह नहीं रहेगा.

homemadhya-pradesh

200 दुकानों से 25 करोड़ की कमाई! वक्फ की जमीन से हुई करोड़ों की कमाई, अब वसूली



Source link