Last Updated:
सुंदर जब बल्लेबाजी के लिए आए तो अगले पाँच घंटों में हमने क्रिकेट के मैदान पर उनके सबसे बेहतरीन पाँच घंटे देखे. हाँ, वो गाबा में मौजूद थे और हाँ, उन्होंने पैट कमिंस की गेंद पर हुक शॉट खेला था जो भूलेगा नहीं लेकि…और पढ़ें
वॉशिंगटन सुदर की बैटिंग की सबसे खास बात नई गेंद के खिलाफ उनका संयम था. जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स के तेजी से रन बनाने और ब्रायडन कार्से के मैदान पर इंतज़ार करने से इंग्लैंड को अपने मौके का पूरा भरोसा था. शुभमन गिल के बाद नई गेंद से दूसरा विकेट, और अचानक हम निचले मध्यक्रम में पहुँच गए. ऋषभ पंत तैयार थे, लेकिन टूटे पैर के साथ उनसे ज्यादा उम्मीद करना नामुमकिन था. वाशिंगटन को गिनती के लिए अपना हाथ ऊपर उठाना पड़ा और उन्होंने फिर गाबा वाली कहानी ओल्ड ट्रैफर्ड में दोहरा दी.
सुंदर जब बल्लेबाजी के लिए आए तो अगले पाँच घंटों में हमने क्रिकेट के मैदान पर उनके सबसे बेहतरीन पाँच घंटे देखे. हाँ, वो गाबा में मौजूद थे और हाँ, उन्होंने पैट कमिंस की गेंद पर हुक शॉट खेला था जो भूलेगा नहीं लेकिन मैनचेस्टर वाशिंगटन को बताएगा कि वो क्या कर सकते हैं और क्या करने में सक्षम हैं. लॉर्ड्स में विकेट लेना और यहाँ शतक जड़ना दोनों उनके क्रिकेटिंग स्किल को दर्शाता है. नई गेंद के सामने वह सचमुच शानदार थे. बिना किसी परेशानी और बिना किसी घबराहट के, वाशिंगटन ने शानदार रक्षात्मक तकनीक और मानसिक दृढ़ता का परिचय दिया. बिना स्लेजिंग पर ध्यान दिए जिस तरह से सुंदर मैच को आगे ले गए वो उनके करियर को भी आगे ले जाएगा. सुंदर ने अब तक खेले 12 टेस्ट में 44.86 की औसत से 673 रन और 27.86 की औसत से 32 विकेट लिए है.
गाबा 2021 की तरह, 4 साल बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में यह टेस्ट मैच भारत के क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए एक खास जगह रखेगा और वाशिंगटन इसे याद रखेगा, क्योंकि उन्होंने दोनों में अहम भूमिकाएँ निभाई थीं. ओवल में उतरते हुए, भारत को वाशिंगटन को एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में खिलाना चाहिए और कुलदीप यादव के लिए जगह बनानी चाहिए। बेहद थके हुए इंग्लिश आक्रमण के सामने, भारत के सात बल्लेबाज़ – यशस्वी जायसवाल, राहुल, साई सुदर्शन, गिल, ध्रुव जुरेल, जडेजा और वाशिंगटन एक अच्छे बल्लेबाजी क्रम के लिए काफी अच्छे हैं. शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप और अंशुल कंबोज की जगह आकाशदीप या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को खिलाएँ, और जसप्रीत बुमराह को मोहम्मद सिराज के साथ खेलने का मौका दें. आपके पास बराबरी पर लौटने का मौका है और WTC चक्र के संदर्भ में; यह सीरीज़ जीत जितना अच्छा हो सकता ह.