40 दिन से सीट गर्म कर रहा मैच विनर, अब तो नींद से जागो ‘सरकार’, ENG जाना बेकार

40 दिन से सीट गर्म कर रहा मैच विनर, अब तो नींद से जागो ‘सरकार’, ENG जाना बेकार


Last Updated:

Kuldeep Yadav अगर किसी दूसरी टीम में होते तो शायद ही उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाता. यह चाइनामैन अब भी इंग्लैंड दौरे पर अपना पहला टेस्ट खेलने का इंतजार कर रहा है.

कुलदीप यादव

हाइलाइट्स

  • कुलदीप यादव को टेस्ट सीरीज में नहीं मिला एक भी मौका
  • पांचवें टेस्ट में कुलदीप को न उतारकर गलती करेगा भारत
  • टीम मैनेजमेंट ने किया इशारा, कुलदीप की बनने जा रही जगह?

मैनचेस्टर: इंग्लैंड में पांच मैच की टेस्ट सीरीज अपने आखिरी राउंड में पहुंच चुकी है. दो हार, एक जीत और एक ड्रॉ के साथ भारत श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ रहा है. ओल्ड ट्रैफर्ड में यादगार ड्रॉ हासिल करने के बावजूद आखिरी मैच से पहले भारतीय टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन तलाश रही है. खासकर बॉलिंग कॉम्बिनेशन.

पिछले 40 दिन से बेंच पर बैठे हुए कुलदीप यादव जैसे विकेट टेकर बॉलर को न खिलाना समझ से परे है. टीम मैनेजमेंट अगर चौथे गेंदबाज के रूप में कुलदीप को 31 जुलाई से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट में शामिल नहीं करता है तो इसे बेवकूफी ही कहा जाएगा.

केनिंग्टन ओवल में पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है या फिर एक एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज को भी शामिल किया जा सकता है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने खुद माना है कि वह कुलदीप को प्लेइंल इलेवन में शामिल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन आठवें नंबर तक बल्लेबाज रखने की रणनीति के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.

चौथे टेस्ट के दौरान भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने कहा था:

हम कुलदीप को अंतिम एकादश में शामिल करने के लिए रास्ता तलाश रहे हैं, लेकिन इसके लिए हमारे चोटी के छह बल्लेबाजों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. कुलदीप विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और इस समय वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए हम उन्हें टीम में शामिल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.

अंशुल कंबोज का टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण अच्छा नहीं रहा और उनकी जगह पूरी तरह से फिट आकाशदीप या प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का सपना देख रहे होंगे.

पहले की योजना के अनुसार बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इस श्रृंखला के तीन टेस्ट मैच में ही खेलना है. उन्होंने तीन टेस्ट मैच खेल लिए हैं लेकिन श्रृंखला अभी जिस मोड़ पर खड़ी है उसे देखते हुए वह अंतिम मैच में भी खेल सकते हैं.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

40 दिन से सीट गर्म कर रहा मैच विनर, अब तो नींद से जागो ‘सरकार’, ENG जाना बेकार



Source link