IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज रोमांचक मोड़ ले चुकी है. दोनों टीमें सीरीज के आखिरी टेस्ट में ओवल के मैदान पर एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. एक तरफ टीम इंडिया सीरीज ड्रॉ करवाने की फिराक में होगी तो दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. ओवल में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को सावधान रहना होगा. इस मैदान पर बैटिंग का एक डरावना रिकॉर्ड दर्ज है जब एक टीम महज 44 के स्कोर पर ढेर हो गई थी.
1-2 से पीछे है टीम इंडिया
भारतीय टीम इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. तीसरे मैच में भारत को 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, चौथे टेस्ट में जैसे-तैसे टीम इंडिया हार से बचने में कामयाब हुई. अब आखिरी मुकाबला भी भारतीय टीम के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. यदि ये मुकाबला इंग्लिश टीम जीत जाती है तो टीम इंडिया को निराश होकर स्वदेश लौटना होगा. लेकिन शुभमन गिल का टारगेट सीरीज को ड्रॉ कराने पर होगा.
44 पर ऑल आउट का रिकॉर्ड
हम बात करने जा रहे हैं उस रिकॉर्ड की जब ओवल के मैदान पर टीम 50 से भी कम स्कोर पर सिमट गई थी. मेजबान इंग्लैंड के गेंदबाज उस टीम पर कहर बनकर टूटे थे. यह मुकाबला अगस्त 1896 में खेला गया था. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बल्लेबाजी चुनते हुए पहली पारी में 145 रन बना दिए. जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पी पहली पारी में 119 रन बनाए थे. लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाज बुरी तरह हावी दिखे.
ये भी पढ़ें.. मंधाना का हिला सिंहासन… अब इंग्लिश कप्तान का चलेगा राज, ICC वनडे रैंकिंग में चल रही ‘महाजंग’
111 रन का था लक्ष्य
पहली पारी में 26 रन की बढ़त के बाद इंग्लैंड की टीम महज 84 रन के स्कोर पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया के सामने महज 111 रन का मामूली लक्ष्य था. लेकिन कंगारू टीम ने महज 11 के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिए. यहां से टीम के लिए संभलना मुश्किल था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 26 ओवर खेले और महज 44 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के महज दो गेंदबाजों ने पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को ढेर कर दिया. बॉबी पील ने छह विकेट हासिल किए, जबकि जैक हर्न ने चार शिकार किए.