4600 प्रजातियां, डिजिटल डिस्प्ले और जंगल जैसा माहौल…उज्जैन बना Snake Tourism का हॉटस्पॉट

4600 प्रजातियां, डिजिटल डिस्प्ले और जंगल जैसा माहौल…उज्जैन बना Snake Tourism का हॉटस्पॉट


Last Updated:

Ujjain Snake Park: उज्जैन के स्नेक पार्क में 4600 सांपों की प्रजातियों की डिजिटल जानकारी एक ही जगह उपलब्ध है. नागपंचमी पर जानिए सांपों की रहस्यमयी दुनिया, रिसर्च, ट्रेनिंग और धार्मिक महत्व के साथ अनोखा अनुभव.

शुभम मरमट / उज्जैन: अक्सर लोगों को सांपों का नाम सुनते ही डर लगने लगता है, लेकिन क्या हो अगर आपको इन्हीं सांपों की दुनिया को बेहद रोचक और डिजिटल तरीके से जानने का मौका मिले? नागपंचमी के खास मौके पर उज्जैन में शुरू हुआ भारत का पहला ऐसा स्नेक इन्फोटेनमेंट पार्क, जहां 4600 प्रजातियों की डिजिटल जानकारी एक ही जगह पर दी जा रही है.

डिजिटल इन्फोटेनमेंट के ज़रिए ज्ञान और अनुभव
इस पार्क को मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजी की मदद से डिज़ाइन किया गया है, जिससे विजिटर्स को एक जंगल जैसा माहौल और सांपों की दुनिया का असली अहसास हो. यहां भारत ही नहीं, दुनियाभर के सांपों की प्रजातियों को डिजिटल डिस्प्ले और इंटरेक्टिव माध्यमों से दर्शाया गया है. महाकाल के गले में शोभित नाग से लेकर सांपों की धार्मिक मान्यताओं को भी बारीकी से पेश किया गया है.

रिसर्च और शिक्षा के लिए शानदार मौका
सर्प विशेषज्ञ मुकेश इंगले के अनुसार, यह सिर्फ एक टूरिस्ट स्पॉट नहीं बल्कि एक रिसर्च और ट्रेनिंग सेंटर भी बनने जा रहा है. यहां छात्रों के लिए मल्टीमीडिया लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, और डिग्री/डिप्लोमा कोर्सेज की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सांपों को पहचानने, उन्हें सुरक्षित पकड़ने और सर्पदंश के इलाज की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

उज्जैन को क्यों चुना गया?
उज्जैन को इस अनोखे प्रोजेक्ट के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि यह महाकाल की नगरी है. हिंदू धर्म में सांपों का गहरा धार्मिक महत्व है और यहां आने वाले श्रद्धालु इस पहल को धर्म और विज्ञान दोनों से जोड़ते हैं. यही कारण है कि यहां सांपों के प्रति लोगों का डर दूर करने की कोशिश भी की जा रही है.

डर नहीं, समझ जरूरी है
डॉ. इंगले का मानना है कि आज भी लोग अज्ञानता के कारण सांपों को मार देते हैं, जबकि अधिकांश सांप जहरीले नहीं होते. इस पार्क के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने और सांपों के संरक्षण का संदेश देने की कोशिश की जा रही है.

homeajab-gajab

4600 प्रजातियां, डिजिटल डिस्प्ले और…उज्जैन बना Snake Tourism का हॉटस्पॉट



Source link