Amazing Video: फिल्म देखने के बाद इस्कॉन के भक्त हॉल में करने लगे कीर्तन, लोग भी झूमे, जानें क्यों

Amazing Video: फिल्म देखने के बाद इस्कॉन के भक्त हॉल में करने लगे कीर्तन, लोग भी झूमे, जानें क्यों


खंडवा के एक सिनेमा हॉल में उस वक्त अनोखा नज़ारा देखने को मिला जब महावतार नरसिम्हा फिल्म के प्रदर्शन के दौरान पूरा हॉल जय नरसिम्हा देव, हरे कृष्ण-हरे रामा की गूंज से गूंज उठा. फिल्म खत्म होते ही दर्शक भक्ति भाव में इस कदर डूबे कि सिनेमा हॉल में भजन गूंजने लगे. इस्कॉन से जुड़े खंडवा के भक्तों ने थिएटर में ही नरसिम्हा आरती और हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन किया. इससे माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक हो गया. फिल्म के बाद भी सिनेमा हॉल के कैंपस में भक्तगण भजनों पर झूमते रहे. इस्कॉन से जुड़े भक्तों का कहना है कि इस फिल्म ने लोगों के मन में भगवान नरसिम्हा के प्रति भक्ति को और गहरा किया है. ऐसी झलक आजकल सिनेमा हॉल में कम ही देखने को मिलती है, जिसने हम मंत्रमुग्ध हो गए.

homevideos

Amazing Video: फिल्म देखने के बाद इस्कॉन के भक्त हॉल में करने लगे कीर्तन, लोग भी झूमे, जानें क्यों



Source link