Asia Cup: न बुमराह… न शमी, एशिया कप के लिए उलझी गुत्थी? पूर्व ओपनर के बयान से मच सकता है बवाल

Asia Cup: न बुमराह… न शमी, एशिया कप के लिए उलझी गुत्थी? पूर्व ओपनर के बयान से मच सकता है बवाल


Asia Cup: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच टीम इंडिया एशिया कप में खेलने वाली है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम अभी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. उसके बाद टीम की अगली परीक्षा एशिया कप में होगी. इसमें भारत के कई अनुभवी खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीदें काफी कम हैं. दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को लेकर संशय बरकरार है. इसे लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है.

इन टीमों के ग्रुप में भारत

आकाश चोपड़ा का मानना है कि आगामी एशिया कप 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर संदेह हो सकता है. मोहम्मद शमी के लिए टूर्नामेंट की भारतीय टीम में कोई जगह नहीं होगी. एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक खेला जाना है. इसमें भारत को पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ ग्रुप में रखा गया है. भारत पिछली बार 2023 में इस टूर्नामेंट को जीतने में सफल रहा था.

बुमराह के खेलने पर संशय

बुमराह ने पिछली बार भारत के लिए टी20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच था और भारतीय टीम उसमें जीती थी. अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए चोपड़ा ने कहा कि अगर बुमराह ओवल टेस्ट से बाहर रहते हैं, तो उन्हें टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होना चाहिए. हालांकि, पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि भारत उसी टीम के साथ जा सकता है जिसने साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पिछला टी20 मैच खेला था.

आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?

आकाश चोपड़ा ने कहा, ”बुमराह एक बार फिर उपलब्धता एक सवाल होगी. हालांकि, अगर वह उपलब्ध हैं और पांचवां टेस्ट भी नहीं खेलते हैं, तो उन्हें एशिया कप खेलना चाहिए. ऐसा मैं सोच रहा हूं. यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह की टीम चुनी जाती है, लेकिन यह पिछली बार चुनी गई टीम से बहुत अलग नहीं हो सकती. 

ये भी पढ़ें: BCCI ऑफिस में किसने की चोरी? लाखों का सामान ले उड़ा ये शख्स, जर्सियों पर बोला धावा

शमी के लिए टीम में जगह नहीं

चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर शमी टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं. चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद शमी ने साल की शुरुआत में वापसी की और चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे. हालांकि, तब से शमी को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है और वह इंग्लैंड दौरे पर भी टीम में नहीं हैं. आकाश चोपड़ा का मानना है कि बंगाल के इस तेज गेंदबाज के एशिया कप टीम का हिस्सा बनने का कोई मौका नहीं है क्योंकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. आकाश चोपड़ा ने कहा, ”मैं लगभग गारंटी दे सकता हूं कि मोहम्मद शमी वहां नहीं होंगे क्योंकि शमी को केवल उनकी फिटनेस का परीक्षण करने और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार करने के लिए खिलाया जा रहा था. अब जब वह मौका निकल गया है और अगर वह टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं तो मैं उन्हें इस समय टी20 क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखता.”

एशिया कप का कार्यक्रम

भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगा. इसके चार दिन बाद पाकिस्तान से भिड़ेगा. टीम इंडिया 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ ग्रुप चरण में अपना आखिरी मैच खेलेगी. इसके बाद सुपर 4 चरण शुरू होगा. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘तुम सिर्फ एक…’, ट्रेनिंग सेशन में अचानक किस पर भड़क उठे गौतम गंभीर, सबके सामने हड़काया, Video से मचा तहलका

FAQ:

1. सबसे ज्यादा एशिया कप किस देश ने जीता है?
उत्तर:
सबसे ज्यादा एशिया कप भारत ने जीता है. उसने आठ बार टूर्नामेंट को अपने नाम किया है.

2. एशिया कप 2023 में किस देश ने जीता था?
उत्तर:
2023 में एशिया कप भारत ने जीता था. उसने फाइनल में श्रीलंका को हराया था.

3. एशिया कप में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं?
उत्तर: 
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के सनथ जयसूर्य ने बनाए हैं. उनके नाम 1220 रन हैं.

4. एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट किस देश ने लिए हैं?
उत्तर:
एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने लिए हैं. उन्होंने 33 विकेट झटके हैं.



Source link