Ground Report: धरोहर बना लवर्स पॉइंट, ऐसी है बुरहानपुर के काला ताजमहल की हालत

Ground Report: धरोहर बना लवर्स पॉइंट, ऐसी है बुरहानपुर के काला ताजमहल की हालत


Last Updated:

Burhanpur Kala Taj Mahal: बुरहानपुर का ऐतिहासिक काला ताजमहल प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हो चुका है. ताजमहल के मीनारों से पत्थर गिर रहे हैं. असामाजिक तत्वों की हरकतें विरासत को बदरंग कर रही है.

बुरहानपुर में है ऐतिहासिक काला ताजमहल.

हाइलाइट्स

  • बुरहानपुर का ऐतिहासिक काला ताजमहल हो रहा जर्जर
  • ताजमहल के मीनारों से गिर रहे पत्थर
  • परिसर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव
गणेशकुमार बाविस्कर

बुरहानपुर. आगरा के सफेद ताजमहल के बारे में काफी सुना होगा. उसकी सुंदरता की काफी चर्चा होगी है. इसे प्यार की निशानी माना जाता है. हर साल लाखों लोग इसका दीदार करने पहुंचे हैं. लेकिन क्या कभी आपने काला ताजमहल का नाम सुना है? क्या आपको पता है काला ताजमहल किस शहर में है? काला ताजमहल मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में है. इसे आधे काले पत्थर, ईंट और चूने से बनाया गया है. ऐसा माना जाता है कि मुगल सम्राट शाहजहां ने काला ताजमहल देखने के बाद ही आगरा में ताजमहल बनाने का फैसला किया था. काला ताजमहल आगरा वाले ताजमहल से भी पुराना माना जाता है.

बुरहानपुर का ऐतिहासिक काला ताजमहल, जो कभी मुगल बादशाह शाहजहां के संगमरमर ताजमहल की प्रेरणा बना था, आज प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हो चुका है. 16वीं सदी में उतावली नदी किनारे अब्दुल रहीम खान-ए-खाना ने इस नायाब धरोहर को बनवाया था. यह अनमोल मुगलकालीन धरोहर अब जर्जर स्थिति में पहुंच गई है.

नहीं हो रहा इमारत का रख रखाव

हालत ये हो गई है कि काला ताजमहल के मीनारों से पत्थर गिर रहे हैं. दीवारों पर प्रेमी जोड़ों की खरोंचें और असामाजिक तत्वों की हरकतें विरासत को बदरंग कर रही है. पर्यटकों को यहां पहुंचने के लिए कीचड़ भरी कच्ची सड़क से गुजरना पड़ता है. वहीं परिसर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. न पेयजल, न शौचालय, न ही महिलाओं के लिए आंचल कक्ष या बच्चों को दूध पिलाने की कोई व्यवस्था है. यह हालत न केवल शर्मनाक है, बल्कि जिले की पर्यटन नीति पर भी सवाल खड़े करता है.

इतिहासकार कमरुद्दीन फलक ने प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई है. वहीं, निराश पर्यटक खाली हाथ लौट जाते हैं. जनता का सवाल है कि इतनी ऐतिहासिक धरोहर को आखिर कब मिलेगा उसका हक? इस बीच जिला कलेक्टर हर्ष सिंह ने पर्यटन विकास के प्रयासों का भरोसा जरूर दिलाया है, पर असली परीक्षा अब कार्रवाई की होगी. सवाल यही है कि क्या यह धरोहर सहेजी जाएगी या आने वाली पीढ़ियां इसे सिर्फ खंडहर के रूप में देखेंगी?

Preeti George

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

Ground Report: धरोहर बना लवर्स पॉइंट, ऐसी है बुरहानपुर के काला ताजमहल की हालत



Source link