Last Updated:
IND vs ENG 5th Test: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब एक ही मैच बाकी है. यह मैच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैदान पर 2 टेस्ट मैच जीत चुकी है.
हाइलाइट्स
- भारत-इंग्लैंड पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा.
- यह मैच लंदन के द ओवल ग्राउंड पर खेला जाना है.
- भारतीय टीम ने इस मैदान पर 15 टेस्ट मैच खेले हैं.
भारतीय टीम ने केनिंगटन ओवल के मैदान पर 15 टेस्ट मैच खेले हैं. भारतीय टीम ने इनमें से 2 मैच जीते हैं, जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. बाकी सात मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत ने यहां पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, जो डब्ल्यूटीसी फाइनल था. इस मैच में भारत को हार मिली थी.
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर 14 टेस्ट मैच खेले हैं. दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 2023 में हुआ था. विराट कोहली की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम ने यह मुकाबला 157 रन से जीता था. भारत ने इससे पहले 1971 में अजित वाडेकर की कप्तानी में ओवल में टेस्ट मैच जीता था. साल 1971 में भारतीय टीम पहली बार इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज जीतकर स्वदेश लौटी थी.
इंग्लैंड ने भारत को इस मैदान पर 5 बार हराया है. भारतीय टीम सबसे पहले यहां 1936 में हारी थी. तब मेजबान इंग्लैंड ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड ने इसके बाद 1959 में भारत को यहां पारी और 27 रन से हराया. इंग्लैंड को यहां भारत पर अगली जीत के लिए 2011 तक इंतजार करना पड़ा. साल 2011 में इंग्लैंड यहां पारी और 8 रन से जीता. साल 2014 में उसने जीत का अंतर बढ़ाया और भारत को पारी व 244 रन से हराया. साल 2018 में भारत ओवल में 118 रन से हार गया.
2 बार बनाया 600 प्लस स्कोर
लंदन का ओवल मैदान बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है. भारतीय टीम यहां दो बार एक पारी में 600 से ज्यादा रन बना चुकी है. टीम इंडिया ने 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में यहां 664 रन का स्कोर बनाया था. इससे पहले 1990 में भरातीय टीम यहां 9 विकेट पर 606 रन बनाकर पारी घोषित कर चुकी थी. ये दोनों ही मैच ड्रॉ रहे थे.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें