Kolkata Knight Riders IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने बड़ा ऐलान किया है. उसने टीम के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित को बर्खास्त कर दिया है. अब टीम अगले सीजन में किसी नए कोच के साथ खेलेगी. कोलकाता पिछले सीजन में आठवें स्थान पर रही थी. उसे 14 में से सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली थी. शाहरुख खान की सह-मालिकाना हक वाली टीम ने बताया कि चंद्रकांत पंडित नए अवसरों की तलाश के लिए हटने का फैसला किया.
चंद्रकांत पंडित का कार्यकाल
जब से आईपीएल 2025 सीजन समाप्त हुआ है तब से चंद्रकांत पंडित के भविष्य के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं. अब इसकी पुष्टि हो गई है. चंद्रकांत पंडित को आईपीएल 2023 सीजन से पहले अगस्त 2022 में टीम का कोच बनाया गया था. उनके कोच रहते टीम 2024 में आईपीएल जीती थी. हालांकि, उस समय फ्रेंचाइजी के मेंटर गौतम गंभीर को इसका मुख्य श्रेय मिला था.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने क्या कहा?
केकेआर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “चंद्रकांत पंडित ने नए अवसरों की तलाश करने का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में जारी नहीं रहेंगे. हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं. इसमें 2024 में केकेआर को आईपीएल चैम्पियनशिप में नेतृत्व करना और एक मजबूत, लचीली टीम बनाने में मदद करना शामिल है. उनके नेतृत्व और अनुशासन ने टीम पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है. हम उनके भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं.”
ये भी पढ़ें: ‘तुम सिर्फ एक…’, ट्रेनिंग सेशन में अचानक किस पर भड़क उठे गौतम गंभीर, सबके सामने हड़काया, Video से मचा तहलका
मैकुलम के बाद बने थे कोच
2022 में चंद्रकांत पंडित ने ब्रेंडन मैकुलम के हटने के बाद मुख्य कोच की भूमिका संभाली. मैकुलम ने तीन साल बाद पद छोड़ दिया था. वह तब इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच बने थे. यह चंद्रकांत पंडित का पहला आईपीएल कार्यकाल था. वह केकेआर से पहले मध्य प्रदेश रणजी टीम के कोच थे. उन्होंने गेंदबाजी कोच भरत अरुण और सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ मिलकर काम किया है.
3 साल में सिर्फ एक सफलता
केकेआर के कोच के रूप में अपने पहले सीजन में भी फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रही थी. एकमात्र सफलता 2024 में मिली जब गंभीर मेंटर थे और श्रेयस अय्यर कप्तान थे. 2025 में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, ऑलराउंडर बल्ले और गेंद दोनों से निराश करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: न बुमराह… न शमी, एशिया कप के लिए उलझी गुत्थी? पूर्व ओपनर के बयान से मच सकता है बवाल
FAQ:
1. आईपीएल का पहला सीजन कब खेला गया था?
उत्तर: आईपीएल का पहला सीजन 2008 में आयोजित किया गया था. राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था.
2. आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम कौन है?
उत्तर: आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस ने जीते हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम 5-5 बार खिताब जीती है.
3. कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल कब-कब जीती है?
उत्तर: कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 2012, 2014 और 2024 में आईपीएल जीती है. 2012 और 2014 में गौतम गंभीर कप्तान थे. 2024 में गंभीर ने मेंटर की भूमिका निभाई थी.
4. आईपीएल 2025 में कौन सी टीम फाइनल जीती थी.
उत्तर: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पंजाब किंग्स को फाइनल में हराकर पहली बार खिताब जीता था.