MP इवनिंग बुलेटिन: सीएम बोले- डंके की चोट पर ओबीसी आरक्षण, शिकायतकर्ता से भिड़े तहसीलदार, कई जिलों में बाढ़; दिनभर की 10 बड़ी खबरें – Madhya Pradesh News

MP इवनिंग बुलेटिन:  सीएम बोले- डंके की चोट पर ओबीसी आरक्षण, शिकायतकर्ता से भिड़े तहसीलदार, कई जिलों में बाढ़; दिनभर की 10 बड़ी खबरें – Madhya Pradesh News


MP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।

.

दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास।

1. भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश, बाढ़ के हालात, डैम ओवरफ्लो, गांवों घुस रहा पानी मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। सोमवार को प्रदेश में भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। सतपुड़ा, तवा समेत कई डैमों के गेट खोलने पड़े। अशोकनगर में 67 लोगों का रेस्क्यू किया गया। शिवपुरी में सीएम राइज स्कूल में फंसे 20 बच्चों को बचाया गया। नर्मदापुरम और विदिशा में कल स्कूलों की छुट्‌टी घोषित की है। पढ़ें पूरी खबर

2. सीएम बोले- डंके की चोट पर ओबीसी को 27% आरक्षण:जातिगत जनगणना कराएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को विधानसभा में कहा- हम डंके की चोट पर कह रहे हैं कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27% आरक्षण देंगे। जल्दी से जल्दी कोशिश करेंगे कि 13 प्रतिशत आरक्षण जिन्हें मिला है, उन अभ्यर्थियों को हक के आधार पर नौकरी मिले। सीएम ने कहा- जातिगत जनगणना करेंगे और आंकड़े सामने लाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

3. उज्जैन में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए नागचंद्रेश्वर के दर्शन नागपंचमी के मौके पर मध्यप्रदेश के शिवालयों और नाग मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट सोमवार रात 12 बजे खोले गए। दोपहर 2 बजे तक 5 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां दर्शन कर चुके थे। मंदिर के पट हर साल सिर्फ एक बार नागपंचमी के दिन 24 घंटे के लिए खोले जाते हैं। पढ़ें पूरी खबर

4. ग्वालियर में जनसुनवाई में शिकायतकर्ता से भिड़े तहसीलदार, झूमाझटकी

जनसुनवाई में शिकायतकर्ता से झूमाझटकी करते हुए तहसीलदार व अन्य।

ग्वालियर कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक शिकायतकर्ता और तहसीलदार आपस में भिड़ गए। बहस इतनी बढ़ी कि दोनों के बीच झूमाझटकी हो गई। मिथुन परिहार अवैध कॉलोनी की शिकायत लेकर पहुंचा था। फिर से आश्वासन मिलने पर भड़क गया। मिथुन की तेज आवाज अफसरों को पसंद नहीं आई। इस बीच तहसीलदार ने उसे खींच लिया। पढ़ें पूरी खबर

5. जबलपुर में सो रही बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या: पोतियों के हाथ-पैर बांधे जबलपुर के जयप्रकाश नारायण वार्ड में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। अज्ञात आरोपियों ने हाथ-पैर बांधकर हीराबाई चौधरी का गला घोंटा। इस दौरान वहां सो रहीं बुजुर्ग की दो नाबालिग पोतियों को बेहोश कर उनके भी हाथ-पैर बांधे गए थे। परिजन ने पड़ोस के गुप्ता परिवार के एक व्यक्ति पर शक जताया है। उनसे पुराना विवाद था। पढ़ें पूरी खबर

6. रीवा में दबंगों ने स्कूल में घुसकर प्राचार्य को पीटा:10 बदमाशों पर एफआईआर रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर में संचालित राजहंस शिशु विद्यालय में सोमवार को छात्रों के पुराने विवाद को सुलझाना प्राचार्य को भारी पड़ गया। विवाद के चलते दर्जनों की संख्या में हथियारबंद युवक स्कूल पहुंचे और प्राचार्य रमेश मिश्रा पर हमला कर दिया। बिछिया पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर

7. नरसिंहपुर में मां ने नवजात बेटी को कचरे में फेंका, मौत: पति से अलग रहती थी नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी नवजात बेटी को कचरे में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। उसने पुलिस को बताया कि वह पति से अलग रहती है। अवैध संबंध छिपाने के इरादे से नवजात को फेंका था। रविवार को लोगों को नवजात शिशु का शव मिला था। पढ़ें पूरी खबर

8. बागेश्वर धाम में महिलाओं को जबरन एम्बुलेंस में भरा; महिलाएं बोलीं- हत्या की धमकी दी

छतरपुर के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब 9 बजे डायल 100 की टीम को एक एम्बुलेंस में 13 महिलाओं को ले जाने की सूचना मिली। पुलिस ने पठा चौकी क्षेत्र में एम्बुलेंस को रोका और महिलाओं को थाने लाया गया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि बागेश्वर धाम की सेवादार मिनी ने उनके बाल पकड़कर जबरन एम्बुलेंस में बिठाया। जान से मारने की धमकी दी। पता नहीं कहां लेकर जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर 9. शहडोल में 25 फीट गहरी खाई में गिरा ऑटो, एक ही परिवार के 8 लोग घायल शहडोल के सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखाई घाट में सोमवार शाम एक ऑटो 25 फीट गहरी खाई में गिर गया। उसमें सवार एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद ऑटो से चीख-पुकार की आवाजें आ रही थीं। आसपास के वाहन चालकों ने तुरंत डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उन्हें निकाला जा सका। पढ़ें पूरी खबर

10. छिंदवाड़ा में दिव्यांग छात्रा को गर्म वस्तु से दागा; हॉस्टल कर्मचारी पर आरोप छिंदवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास स्थित सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में रह रही एक 10 वर्षीय दिव्यांग बच्ची ने हॉस्टल की महिला कर्मचारी पर गर्म वस्तु से दागने के आरोप लगाए हैं। बच्ची ने बताया कि जब उसने हाथ में बंधे धार्मिक धागे को काटने से इनकार किया, तो हॉस्टल में कार्यरत आराधना पाटिल ने उसके दोनों हाथों को गर्म वस्तु से दाग दिया। पढ़ें पूरी खबर



Source link