Live now
Last Updated:
MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
नहीं हो पाएगी मछली की चोरी
मंत्री नारायण सिंह पंवार ने बताया कि ये कैफे इंडियन कॉफी हाउस और अमूल मॉडल की तरह सहकारिता पर आधारित होंगे. मछुआ समुदाय की सुरक्षा और विकास प्राथमिकता रहेगी, जलाशयों में चोरी से मछली आखेट रोकने की पुख़्ता व्यवस्था की जाएगी. तकनीकी नवाचार के तहत भदभदा में डिफ्यूज़न टेक्नोलॉजी सेंटर को मंजूरी मिली है. वहीं, इंदिरा सागर जलाशय में ड्रोन, GPS और कंट्रोल रूम की सुविधा विकसित की जाएगी.
रोजगार भी बढ़ेगा
मछुआरों के लिए जलाशयों पर ट्रांजिट हाउस बनेंगे और उनका पारिश्रमिक भी बढ़ाया जाएगा. मत्स्य महासंघ की एमडी निधि निवेदिता ने कहा कि राज्य को मत्स्य बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने पर जोर है और 28 जलाशयों में मत्स्य आखेट बढ़ाने की तैयारी चल रही है. जल्द ही मध्य प्रदेश मत्स्य व्यापार में अग्रणी राज्य बनेगा. वहीं, युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
Gwalior News: घरेलू गैंस का गलत इस्तेमाल, 26 सिलेंडर जब्त
ग्वालियर के पिंटोपार्क इलाके में खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. घरेलू गैस का व्यावसायिक इस्तेमाल और रिफलिंग करने वालों पर यह कार्रवाई की गई. टीम ने दो दुकानों पर दबिश देकर वहां से कुल 26 गैस सिलेंडर जब्त किए. खाद्य विभाग ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत FIR दर्ज कराई है. विभाग का कहना है कि घरेलू सिलेंडरों का अवैध तरीके से व्यवसायिक उपयोग करना गंभीर अपराध है और इस पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.