MP Weather: एमपी में बारिश का कहर, भोपाल में जलभराव, गुना और राजगढ़ में बाढ़ जैसे हालात, जानें आज का हाल

MP Weather: एमपी में बारिश का कहर, भोपाल में जलभराव, गुना और राजगढ़ में बाढ़ जैसे हालात, जानें आज का हाल


Live now

Last Updated:

MP Weather Live Update: मध्य प्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब भी सक्रिय है. भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, राजगढ़ आदि जिलों में तेज बारिश हुई. गुना और राजगढ़ में बाढ़ जैसे हालात हैं. जानें बाकी …और पढ़ें

सोमवार को एमपी के 2 जिलों में अत्यधिक तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी है.

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में सोमवार को भी दक्षिण पश्चिम मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहा. ऐसे में बारिश का दौर जारी है. राजधानी भोपाल सहित इंदौर, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, श्योपुर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे कई छोटे बड़े जिलों में मध्यम से तेज बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश गुना, राजगढ़ जिले में हुई, जिससे यहां कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. राजगढ़ के बगा गांव में सड़क पर पानी बह रहा है. वहीं, राजगढ़ शहर के साथ ब्यावर और खिलचीपुर में कई इलाकों के साथ दुकानों में भी पानी भर गया है.

सोमवार को गुना में 1.25 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई. वहीं, नर्मदापुरम में भी करीब 1 इंच बारिश, जबकि खरगोन में आधा इंच बारिश हुई. राजगढ़ और गुना कलेक्टर ने तेज बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. नीमच में तेज बारिश के चलते नीमच-कोटा स्टेट हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है. वहीं, मंदसौर जिले के भानपुरा में स्थित बड़े महादेव का झरना तेज बारिश से फूट पड़ा. सीहोर के भेरूखा स्थित झरने में डूबे दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

भोपाल में भी सोमवार सुबह से रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी रहा, जिससे शहर के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति देखी गई. इस दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 के बाहर स्थित मुख्य सड़क बारिश से जलमग्न हो गई. हमीदिया रोड से लेकर भोपाल टॉकीज तक हर जगह जलभराव की स्थिति देखी गई. बता दें, प्रदेश में अब तक औसत से करीब 54% अधिक बारिश हो चुकी है. इस दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में 66% तो पश्चिमी मध्य प्रदेश में 44% बारिश हुई है.

homemadhya-pradesh

MP में बारिश का कहर, भोपाल में जलभराव, गुना, राजगढ़ में बाढ़, आज भी बिगड़ेगा हाल!



Source link