PHOTOS: न डसने की आवाज-ना काटने का निशान… चलती-फिरती मौत है ये सांप! साइलेंट किलर के नाम से है फेमस

PHOTOS: न डसने की आवाज-ना काटने का निशान… चलती-फिरती मौत है ये सांप! साइलेंट किलर के नाम से है फेमस


Last Updated:

Common krait Snake: दुनिया में सांप की तीन हजार से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं. कुछ सांप बेहद जहरीले होते हैं. इनमें कॉमन करैत सांप कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक है और इसे ‘साइलेंट किलर’ कहा जाता है. (रिपोर्ट: दीपक पांडे)

मध्य प्रदेश के खरगोन सहित कई जिलों में इन दिनों बारिश की शुरुआत के साथ ही कॉमन करैत का डर लोगों को सताने लगा है. यह सांप कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक होता है. न डसने की आवाज करता है, न कोई दर्द देता है, न ही शरीर पर काटने का निशान छोड़ता है.

Nag Panchami 2025, nag panchami, नाग पंचमी 2025, नाग पंचमी, साइलेंट किलर कौनसा सांप है , दुनिया का सबसे जहरीला सांप , world venomous snake ,  Common krait , कॉमन करैत , common krait bite death time , krait bite , कॉमन करैत काटने के लक्ष्ण , कॉमन करैत की फोटो , venomous snake

इसकी एक हल्की सी छुअन भी इंसान की जान ले सकती है. यही वजह है कि इस सांप को ‘साइलेंट किलर’ भी कहा जाता है. आमतौर पर यह सांप खेतों, बस्तियों और घरों में देखा जाता है.

Nag Panchami 2025, nag panchami, नाग पंचमी 2025, नाग पंचमी, साइलेंट किलर कौनसा सांप है , दुनिया का सबसे जहरीला सांप , world venomous snake ,  Common krait , कॉमन करैत , common krait bite death time , krait bite , कॉमन करैत काटने के लक्ष्ण , कॉमन करैत की फोटो , venomous snake

गौरतलब है कि, कॉमन करैत भारत के चार सबसे जहरीले सांपों में शामिल है. इसे लेकर सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि यह जब काटता है, तो इंसान को एहसास ही नहीं होता कि उसे कोई जहरीला सांप डस गया है. न कोई दर्द, न जलन और न ही कोई गहरा घाव देता है. जब तक लक्षण नजर आने लगते हैं, तब तक जहर शरीर में फैल चुका होता है और कई मामलों में इंसान की मौत हो चुकी होती है.

Nag Panchami 2025, nag panchami, नाग पंचमी 2025, नाग पंचमी, साइलेंट किलर कौनसा सांप है , दुनिया का सबसे जहरीला सांप , world venomous snake ,  Common krait , कॉमन करैत , common krait bite death time , krait bite , कॉमन करैत काटने के लक्ष्ण , कॉमन करैत की फोटो , venomous snake

खरगोन के स्नेक कैचर महादेव पटेल बताते हैं कि कॉमन करैत सांप काले या भूरे रंग का होता है, शरीर चमकीला होता है और थोड़ी दूरी पर दो-दो सफेद लाइनें दिखती हैं. यह ज्यादातर चूहे और मेंढक खाता है, इसलिए खेतों में अक्सर दिखता है. लेकिन बरसात में जब खेतों से ये जानवर घरों के पास आने लगते हैं, तो ये सांप भी उनके पीछे-पीछे बस्तियों में पहुंच जाते हैं.

Nag Panchami 2025, nag panchami, नाग पंचमी 2025, नाग पंचमी, साइलेंट किलर कौनसा सांप है , दुनिया का सबसे जहरीला सांप , world venomous snake ,  Common krait , कॉमन करैत , common krait bite death time , krait bite , कॉमन करैत काटने के लक्ष्ण , कॉमन करैत की फोटो , venomous snake

सबसे ज्यादा खतरा रात को होता है. यह सांप दिशाचरी होता है यानी रात में एक्टिव होता है. जमीन पर सोने वाले लोग इसके सबसे ज्यादा शिकार बनते हैं. कॉमन करैत शरीर की गर्माहट को महसूस कर चुपचाप पास आता है और बिना कोई हलचल किए इंसान से चिपक जाता है. जैसे ही करवट बदलते हैं यह डस लेता है. डसने पर कोई दर्द नहीं होता, इसलिए लोग सोते रहते हैं और जहर चुपचाप अपना असर करता रहता है.

Nag Panchami 2025, nag panchami, नाग पंचमी 2025, नाग पंचमी, साइलेंट किलर कौनसा सांप है , दुनिया का सबसे जहरीला सांप , world venomous snake ,  Common krait , कॉमन करैत , common krait bite death time , krait bite , कॉमन करैत काटने के लक्ष्ण , कॉमन करैत की फोटो , venomous snake

कई केसों में तो लोग सुबह उठते ही सुन्न अंगों की शिकायत करते हैं, बोलने में दिक्कत होती है, सांस रुकने लगती है और शरीर धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है. अगर वक्त पर इलाज न मिले तो मौत हो जाती है. महादेव पटेल कहते हैं कि कॉमन करैत के डसने के बाद सिर्फ 90 मिनट का समय होता है जिसमें इलाज जरूरी है. इस दौरान दौड़ना या ज्यादा चलना जहर को और तेजी से शरीर में फैलाता है.

Nag Panchami 2025, nag panchami, नाग पंचमी 2025, नाग पंचमी, साइलेंट किलर कौनसा सांप है , दुनिया का सबसे जहरीला सांप , world venomous snake ,  Common krait , कॉमन करैत , common krait bite death time , krait bite , कॉमन करैत काटने के लक्ष्ण , कॉमन करैत की फोटो , venomous snake

एक्सपर्ट की मानें तो ये सांप बारिश में घरों के अंदर घुस आते हैं. कपड़ों, रजाई, गद्दों और अंधेरे कोनों में भी छिप जाते हैं. इसलिए किसी भी कपड़े या बिस्तर को इस्तेमाल करने से पहले ध्यान से देख लेना चाहिए.

Nag Panchami 2025, nag panchami, नाग पंचमी 2025, नाग पंचमी, साइलेंट किलर कौनसा सांप है , दुनिया का सबसे जहरीला सांप , world venomous snake ,  Common krait , कॉमन करैत , common krait bite death time , krait bite , कॉमन करैत काटने के लक्ष्ण , कॉमन करैत की फोटो , venomous snake

बरसात में जमीन पर नहीं सोएं, मच्छरदानी जरूर लगाएं और रात में बिना लाइट के बाहर न निकलें. क्योंकि यह सांप डसने के बाद भाग जाता है और कोई सबूत तक नहीं छोड़ता है. इसलिए कई बार तो परिवार को पता भी नहीं चलता कि मौत का कारण सांप का डंक था.

homeknowledge

PHOTOS: न डसने की आवाज-ना काटने का निशान… चलती-फिरती मौत है ये सांप!



Source link