Raksha Bandhan 2025: नार्मल नहीं… रक्षाबंधन पर भाई को राशि अनुसार बांधे इस रंग राखी, खुल जाएंगे तरक्की के द्वार

Raksha Bandhan 2025: नार्मल नहीं… रक्षाबंधन पर भाई को राशि अनुसार बांधे इस रंग राखी, खुल जाएंगे तरक्की के द्वार


उज्जैन. हर साल रक्षाबंधन का त्योहार सावन पूर्णिमा के दिन मनाते हैं. वह सावन का अंतिम दिन होता है. बहन-भाई के अटूट संबंध का प्रतीक ये पर्व साल 2025 में अगस्त महीने में पड़ने वाला है. इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, सुरक्षा और खुशहाली की कामना करती हैं. भाई भी बहनों की रक्षा का वादा करते हैं. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार अगर यह दिन बहन अपने भाई को उसकी राशि अनुसार रंग की राखी बांधें, तो सालभर रिश्ते मे मधुरता आएगी.

किस रंग की राखी बांधना शुभ–

मेष- रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि मेष है, वह लाल रंग की राखी बांधे तो सालभर रिश्तो मे मधुरता रहेगी.

वृषभ – रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि यह है वह सफेद या गुलाबी रंग की राखी बांधे इससे भाई को तरक्की के रास्ते खुलेगे.

मिथुन – रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि मिथुन है वह इस दिन हरे रंग की राखी भाई को बांधे तो करियर मे तरक्की मिलती है.

कर्क – रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि कर्क है वह सफेद या क्रीम रंग की राखी बांधे. इससे भाई बुरी नज़र से बचेगा.

सिंह – रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि सिंह है वह लाल या नारंगी रंग की राखी भाई को बांधे. ऐसा करने से भाई के प्रगति के रास्ते खुलेंगे.

कन्या – रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि कन्या है. तो भाई को हरे रंग की राखी बांधे, इससे भाई बहन के प्रति प्यार बढ़ेगा.

तुला – रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि तुला है वह भाई को गुलाबी या सफेद रंग की राखी बांधे. इससे भाई को हर कार्य मे सफलता मिलेगी.

वृश्चिक- रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि वृश्चिक है. वह भाई को लाल रंग की राखी बांधे, इससे भाई को व्यापार मे वृद्धि होंगी.

धनु – रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि धनु है. वह भाई को पीली या नारंगी रंग की राखी बांधे, इससे भाई बहन के बीच कभी खटास नही आएगी.

मकर – रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि मकर है. वह भाई को नीले रंग की राखी बांधे, इससे भाई को शत्रु बाधा से मुक्ति मिलेगी.

कुंभ – रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि कुंभ है. वह भाई को नीले या गहरे नीले रंग की राखी बांधना शुभ रहेगा.

मीन – रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि मीन है. वह भाई को पीली या सुनहरे रंग की राखी बांधे ऐसा करने से परिवार के भाई बहन के बीच प्यार बढ़ेगा.



Source link