किस रंग की राखी बांधना शुभ–
वृषभ – रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि यह है वह सफेद या गुलाबी रंग की राखी बांधे इससे भाई को तरक्की के रास्ते खुलेगे.
कर्क – रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि कर्क है वह सफेद या क्रीम रंग की राखी बांधे. इससे भाई बुरी नज़र से बचेगा.
कन्या – रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि कन्या है. तो भाई को हरे रंग की राखी बांधे, इससे भाई बहन के प्रति प्यार बढ़ेगा.
वृश्चिक- रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि वृश्चिक है. वह भाई को लाल रंग की राखी बांधे, इससे भाई को व्यापार मे वृद्धि होंगी.
मकर – रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि मकर है. वह भाई को नीले रंग की राखी बांधे, इससे भाई को शत्रु बाधा से मुक्ति मिलेगी.
मीन – रक्षाबंधन पर जिन लोगों के भाई की राशि मीन है. वह भाई को पीली या सुनहरे रंग की राखी बांधे ऐसा करने से परिवार के भाई बहन के बीच प्यार बढ़ेगा.