Shivpuri News: शहर में आराम से घूमते दिखे 10 फीट लंबे मगरमच्छ, रात की इस घटना ने उड़ा दिए लोगों के होश!

Shivpuri News: शहर में आराम से घूमते दिखे 10 फीट लंबे मगरमच्छ, रात की इस घटना ने उड़ा दिए लोगों के होश!


Last Updated:

Shivpuri Crocodile News: शिवपुरी में मगरमच्छों का सड़कों पर घूमना चिंता का कारण बन रहा है. बर्फ फैक्ट्री रोड पर 10 फीट लंबे मगरमच्छ दिखे. वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया.

शिवपुरी में मगरमच्छ.

हाइलाइट्स

  • शिवपुरी में 10 फीट लंबे मगरमच्छ सड़कों पर घूमते दिखे
  • वीडियो वायरल होने से इलाके में हड़कंप मच गया
  • स्थानीय लोग वन विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं
Shivpuri News: शिवपुरी में मगरमच्छों का खुलेआम सड़कों पर घूमना लोगों के लिए बड़ी चिंता का कारण बनता जा रहा है. हाल ही में विष्णु मंदिर से पुरानी शिवपुरी की ओर जाने वाली बर्फ फैक्ट्री रोड पर रात के समय दो खतरनाक मगरमच्छ बेखौफ सड़क पर टहलते नजर आए, जिनकी लंबाई करीब 10 फीट बताई जा रही है. राहगीरों ने इस नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

यह रोड शिवपुरी की प्रमुख सड़कों में से एक है और माधव चौक से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. मगरमच्छों का इस तरह से मुख्य सड़क पर आना न सिर्फ खतरे से खाली नहीं है, बल्कि बड़ी घटना का संकेत भी देता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस रोड के पास बने नाले में बीते कुछ वर्षों से एक दर्जन से ज्यादा मगरमच्छ दिखाई देते रहे हैं, जो रात में सड़क पर आकर लोगों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन जाते हैं.

नालों के रास्ते शहर में आ रहे
शिवपुरी का सांख्य सागर झील, जो माधव राष्ट्रीय उद्यान का हिस्सा है, वहां करीब दो हजार से ज्यादा मगरमच्छ रहते हैं. नालों के रास्ते यह मगरमच्छ शहर के अलग-अलग हिस्सों में घुस आते हैं. बीते कुछ सालों में ठंडी सड़क, बर्फ फैक्ट्री रोड, पुरानी शिवपुरी, छतरी रोड, महल कॉलोनी और रामबाग कॉलोनी जैसे इलाकों में भी मगरमच्छों को देखा गया है.

एक व्यक्ति बन चुका शिकार…
स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग और जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि मगरमच्छों को शहर से दूर रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके. इससे पहले भदैया कुंड पर भी एक व्यक्ति मगरमच्छ का शिकार बन चुका है. लगातार बढ़ते मगरमच्छों के खतरे के बीच अब प्रशासन की सक्रियता जरूरी हो गई है.

homemadhya-pradesh

शहर में आराम से घूमते दिखे 10 फीट लंबे मगरमच्छ, रात की इस घटना ने उड़ा दिए होश



Source link