UP-MP के 11 शहरों के लोगों को भागकर ट्रेन पकड़ने की नहीं होगी जरूरत

UP-MP के 11 शहरों के लोगों को भागकर ट्रेन पकड़ने की नहीं होगी जरूरत


Last Updated:


Indian railway- उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश के 11 शहरों के लोगों को ट्रेन भागकर पकड़ने की जरूरत नहीं होगी. यात्रियों को सुविधाजनक ढंग से प्‍लेटफार्म तक पहुंचाने के लिए एफाओबी का निर्माण किया जा जा रहा है.

ट्रैक डबल होने से स्‍टेशनों पर यात्रियों की संख्‍या बढ़ी .
नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश के 11 शहरों को राहत देने जा रहा है. जल्‍द ही यहां पर यात्रियों को भागकर ट्रेन पकड़ने की जरूरत नहीं है. इन लोगों का आवागमन में समय बचेगा. ये सभी स्‍थान उत्‍तर रेलवे के झांसी डिवीजन के तहत आते हैं. इनका काम तेजी से किया जा रहा है, संभावना है कि इस साल के अंत तक काम पूरा हो जाए.

यात्रियों की सुविधाओं और संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए झांसी रेल डिवीजन द्वारा स्टेशनों को मॉर्डन बनाया जा रहा है. वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और ग्वालियर जंक्शन जैसे प्रमुख स्टेशनों के साथ-साथ मंडल के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी यात्री सुविधएं बढ़ाई जा रही हैं. झांसी डिवीजन के 11 स्टेशनों पर 12 मीटर चौड़े एफओबी का निर्माण किया जा रहा है. डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा के अनुसार एफओबी का काम समय पर चल रहा है और तय डेडलाइन में पूरा कर लिया जाएगा.

ये शहर हैं शामिल

उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश के 11 शहरों के प्रमुख स्टेशनों में मुरैना, डबरा, दतिया, भिंड, ललितपुर, उरई, बांदा, चित्रकूटधाम कर्वी, महोबा, महाराजा छत्रसाल छतरपुर अ और टीकमगढ़ शामिल हैं. इन एफओबी का निर्माण तेजी से चल रहा है. ये ब्रिज यात्रियों को प्लेटफार्मों के मध्य सुरक्षित, आसानी में पहुंचाने में मदद करेंगे. जिससे न केवल भीड़ प्रबंधन में सुधार होगा बल्कि स्टेशन परिसरों में सुरक्षा और संरक्षा बेहतर होगी.

अभी तक यहां पहुंचा काम

महाराजा छत्रसाल छतरपुर स्टेशन पर 12 मीटर चौड़े आधुनिक फुटओवर ब्रिज का निर्माण तेजी से चल रहा है. इस एफओबी के लिए कुल 11 गार्डर की आवश्यकता थी, 28 जुलाई 2025 को सभी गार्डरों की भी कुशलतापूर्वक लॉन्चिंग कर दी गई है. इन फुटओवर ब्रिजों की चौड़ाई और उनका डिजाइन अधिक भीड़भाड़ की स्थिति में भी उपयोगी बनाना है. इससे यात्रियों को सुविधा के साथ-साथ रेलवे के ऑपरेशंस को भी गति मिलेगी.

प्‍लेटफार्मों की संख्‍या बढ़ने से पड़ी जरूरत

गौरतलब है कि झांसी डिवीजन के ज्‍यादातर स्टेशनों पर ट्रैक के दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद प्लेटफार्मों की संख्या में बढ़ी है. जिससे यात्रियों की संख्‍या में भी इजाफा हुआ है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 12 मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज जरूरत पड़ी है, ि‍जनका निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है.

homeuttar-pradesh

UP-MP के 11 शहरों के लोगों को भागकर ट्रेन पकड़ने की नहीं होगी जरूरत



Source link