मैनचेस्टर. ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के पांचो दिन शानदार क्रिकेट के अलावा दर्शको के बीच में फेस्टिव मूड नजर आया और क्योंकि वीकेंड पर तो दर्शक फैंसी ड्रेस मे ंबी नजर आए. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के नाबाद शतकों के दम पर भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए मैनचेस्टर टेस्ट ड्रा करवा लिया. भारत ने इस ड्रा के लिए पांच सेशन बल्लेबाजी की. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 0 पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बीच मैराथन साझेदारी हुई. इसके बाद जडेजा और सुंदर ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 203 रनों की साझेदारी कर मैच ड्रा करवा लिया. इंग्लैंड अभी सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन भारत के पास सीरीज का आखिरी मैच जीतकर सीरीज ड्रा करवाने का मौका है. वहीं इस टेस्ट के ड्रा होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी बदलाव हुआ है. दोनों देशों को नियमों के हिसाब से 4-4 अंक मिले हैं.