- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Argument Between India Coach Gautam Gambhir And Ground Curator Dainik Bhaskar Updates Ind Vs Eng
लंदन19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन हेड कोच गौतम गंभीर (बाएं) मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के साथ।
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की मंगलवार को द ओवल क्रिकेट स्टेडियम के मेन पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से बहस हो गई। न्यूज एजेंसी PTI ने इस बहस का वीडियो जारी किया। इतना ही नहीं, दावा किया कि भारतीय कोच पिच को लेकर खुश नहीं हैं।
यह वाकया उस समय हुआ जब गंभीर पिच का मुआयना कर रहे थे। दोनों के बीच कुछ बातों को लेकर तीखी बहस देखी गई। यहां 31 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का 5वां मुकाबला खेला जाएगा। भारत के पास इसे जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने का मौका है। फिलहाल, इंग्लिश टीम 2-1 से आगे है।
वीडियो में देखिए गंभीर और ग्राउंड क्यूरेटर में बहस…
क्या है पूरा मामला?
भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय कोच गौतम गंभीर और ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच बहस हो गई। दोनों के बीच पिच की स्थिति और व्यवहार को लेकर बातचीत हुई। वीडियो में गंभीर को यह कहते हुए भी सुना गया, आप यहां सिर्फ ग्राउंड्स मैन हैं। आप हमें यह मत बताइए कि हमें क्या करना है क्या नहीं। बाद में बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक आए और क्यूरेटर को अपने साथ ले गए और उनसे बात की।

गंभीर पिच क्यूरेटर की तरफ उंगली दिखाकर बात करते हुए।
किसने क्या कहा?
1. टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक
प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कोच कोटक ने कहा-

जब हम पिच देखने गए, तो हमें कहा गया कि 2.5 मीटर दूर खड़े रहो। यह अजीब लगा। हमने रबर स्पाइक वाले जूते पहने थे और विकेट को देखकर कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आखिरकार, ये एक पिच है, कोई एंटीक पीस नहीं।
उन्होंने आगे बताया-

जब भारतीय सपोर्ट स्टाफ आइस बॉक्स ला रहा था, तब ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस उन पर चिल्ला पड़े। इसी बात पर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने आपत्ति जताई। क्यूरेटर जिस तरह से बात कर रहा था, वो गंभीर को पसंद नहीं आया। वैसे भी ओवल का क्यूरेटर बहुत सहज व्यक्ति नहीं माना जाता। भारत इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक आए।
2. ओवल पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस
ओवल ग्राउंड के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस ने गौतम गंभीर के साथ हुए विवाद पर मीडिया से कहा-

आगामी मैच काफी बड़ा है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैं गंभीर से खुश हूं या नहीं। मैं आज से पहले कभी उनसे मिला नहीं था। आपने आज सुबह देखा कि वह कैसे थे। कोई बात नहीं, मैं ठीक हूं। हमारे पास छुपाने को कुछ भी नहीं है।
इससे पहले ओवल के हेड क्यूरेटर फोर्टिस भारतीय महिला टीम से भी बहस कर चुके हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट भारत ने ड्रॉ कराया
27 जुलाई को भारत ने 143 ओवर बैटिंग करके मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ करा लिया था। पांचवें दिन रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कप्तान शुभमन गिल ने शतक लगाए। हालांकि भारत को सीरीज बराबर करने के लिए 5वां टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। पढ़ें पूरी खबर…

5वें टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
इंग्लैंड :
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह।
——————————————–
ओवल टेस्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
ओवल स्टेडियम में 2 टेस्ट जीता है भारत; यहां आखिरी मैच, जीते तो सीरीज बराबर

लंदन के द ओवल स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का 5वां टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा। भारत ने यहां 15 टेस्ट खेले और महज 2 जीते। हालांकि, पिछली जीत 2021 में ही मिली थी। भारत ने द ओवल टेस्ट जीत लिया तो टीम सीरीज को 2-2 से बराबर कर लेगी। वहीं मुकाबला ड्रॉ हुआ या इंग्लैंड जीती तो सीरीज भी होम टीम के नाम हो जाएगी। यहां भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास 3 बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका है। पढ़ें पूरी खबर