VIDEO: 42 साल के बाप और 12 साल के बेटे का मैच पर अनोखा विशलेषण सुनिए

VIDEO: 42 साल के बाप और 12 साल के बेटे का मैच पर अनोखा विशलेषण सुनिए


मैनचेस्टर. भले ही भारतीय टीम ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट मैच को जीत नहीं सकी लेकिन जिस अंदाज में मैच को ड्रा कराया वह ऐतिहासिक रहा. सुंदर और जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की और शतक जमाने में सफल रहे. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी की, ऐसा कर दोनों एक ऐसा महारिकॉर्ड बना दिया जो इससे पहले सिर्फ एक भारतीय जोड़ी ने साल 1936 में बनाया था. दोनों के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारत की ओऱ से किसी भी विकेट के लिए की गई यह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वी मर्चेंट, एस मुश्ताक अली के बीच हुआ था. दोनों ने मिलकर 1936 में इस मैदान पर 203 रनों की साझेदारी थी.मैच के बाद पिता पुत्र की जोड़ी ने मैच का बड़ा ही मजेदार तरीके से मैच का विशलेषण किया.



Source link