रक्षाबंधन के पहले… सोने के सांप से अमीर हो गए भाई-बहन, ‘वीरपोस माता’ आज भी करती हैं कृपा

रक्षाबंधन के पहले… सोने के सांप से अमीर हो गए भाई-बहन, ‘वीरपोस माता’ आज भी करती हैं कृपा


Khargone News: निमाड़ अंचल की परंपराएं न केवल सांस्कृतिक धरोहर हैं, बल्कि इनके पीछे छिपे लोककथाएं भी प्रेरणादायक होती हैं. रक्षाबंधन से पहले आने वाले रविवार को बहन को वीरपोस देने की परंपरा आज भी खरगोन के गांवों में निभाई जाती है. खरगोन की 76 वर्षीय दादी सावित्री बाई ने अपने जमाने की एक रोचक घटना सुनाई. यह घटना वीरपोस के लिए भाई की निष्ठा, बहन के प्रति प्रेम और देवी की कृपा को दर्शाती है. दादी ने बताया कि सांप कैसे सोना बन गया.

लेकिन, इससे पहले बता दें कि निमाड़ क्षेत्र में रक्षाबंधन से पूर्व आने वाले रविवार को वीरपोस मनाया जाता है. इस दिन भाई अपनी विवाहित बहन के घर जाकर उसे राखी के त्योहार पर आने का न्योता देता है. उसके लिए कपड़े, नारियल, मिठाइयां लेकर जाता है. इसे स्थानीय भाषा में वीरपोस देना कहते हैं. इस साल यह परंपरा 3 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी. पुराने समय में जब साधन सीमित थे, तब भी भाई बहनों को यह निमंत्रण देने के लिए कठिनाइयों का सामना करते थे. ऐसी ही एक कथा दादी सावित्री बाई ने सुनाई जो अब एक लोककथा बन चुकी है.
गरीब भाई की वीरपोस
दादी सावित्री बताती हैं, गांव की एक बूढ़ी महिला ने अपने तीन बेटों से कहा कि बहन को वीरपोस देकर आओ. दो बेटों ने गरीबी का बहाना बनाकर मना कर दिया. तीसरे बेटे ने कहा कि “मेरे पास भी कुछ नहीं, लेकिन बहन तो हमारी ही है.” वह वीरपोस देने चल पड़ा. रास्ते में उसने नदी किनारे से गेहूं के बदले रेत, खेत से गुड़ के बदले मिट्टी का डल्ला, नारियल की जगह पत्थर और कपड़ों की जगह पलाश के पत्ते उठाकर थैली में रख लिए.

भाई को रास्ते में जहरीला सांप मिला
वीरपोस देने जा रहे युवक को रास्ते में एक सांप मिला. सांप बोला, “मैं तुझे अभी काटूंगा.” युवक ने कहा, “पहले बहन को वीरपोस दे लूं, फिर काट लेना.” लेकिन, सांप नहीं माना. अंत में भाई ने उसे पगड़ी में बिठाकर साथ ले चलने का प्रस्ताव दिया. सांप मान गया. जैसे ही सांप पगड़ी में बैठा, वीरपोस माता की कृपा (टूटमान) हुई. थैली की रेत गेहूं में, मिट्टी गुड़ में, पत्थर नारियल में और पत्ते कपड़ों में बदल गए, पर युवक को इसका आभास नहीं हुआ.

बहन के घर पहुंचा भाई
जब भाई बहन के घर पहुंचा तो वह बहुत खुश हुई. भाई ने पगड़ी ऊंचे स्थान पर रख दी, ताकि कोई बच्चा उसे छू न सके. लेकिन, बच्चों ने खेलते समय लकड़ी से पगड़ी गिरा दी. तभी चमत्कार हुआ. पगड़ी से निकला सांप सोने का बन गया और टूटकर दो हिस्सों में बंट गया. बहन चौंक गई, बोली, “भाई, मैं गरीब हूं तो तू ये सब क्यों लाया?” तब भाई ने पूरी बात बताई, कैसे वो वीरपोस देने के लिए निकला और कैसे सांप पगड़ी में बैठा आया.

भाई-बहन ने बांटा सोने का सांप
जब भाई ने सच्चाई बताई तो बहन की आंखें भर आईं. भाई बोला, “बहन, तू मेरी वीरपोस को क्या जाने. कोई साथ नहीं था, लेकिन मैं चला आया और वीरपोस माता की कृपा से यह चमत्कार हुआ.” फिर, भाई ने सोने के सांप को दो हिस्सों में बांट दिया. आधा बहन को और आधा खुद रखा और घर के लिए रवाना हो गया.

अंत में दादी सावित्री की सीख
दादी कहती हैं, “जब भाई बहन को वीरपोस देने जाता है, तो वीरपोस माता टूटमान (कृपा बरसती) हैं. सच्चे भाव से कोई जाए तो राह में चमत्कार होते हैं.” ये कहानी आज के दौर में भाई-बहन के रिश्ते की गहराई को समझाने के लिए एक मिसाल है. निमाड़ में इस दिन बहन अपने भाई का बड़ी बेसब्री से इंतजार करती है.



Source link