Last Updated:
भारतीय कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फॉर्टिस के बीच झगड़ा हुआ. इरफान पठान ने ट्वीट कर गंभीर का समर्थन किया. विवाद 5वें टेस्ट मैच से पहले पिच निरीक्षण को लेकर हुआ था.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फॉर्टिस (Lee Fortis) के बीच हाल ही में हुए झगड़े ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. यह विवाद 29 जुलाई 2025 को लंदन के द ओवल स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच से पहले हुआ था. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है.
इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए कहा,” तो क्या एक अंग्रेज कोच मैदान का मुआयना करने के लिए मैदान पर जा सकता है? लेकिन एक भारतीय कोच नहीं? क्या हम अब भी औपनिवेशिक युग में फंसे हुए हैं?”
So an English coach can walk onto the pitch to inspect it? but an Indian coach can’t? Are we still stuck in the colonial era?