‘अंग्रेज जाए तो ठीक, हम क्यों नहीं…हम किस युग में फंसे हैं…’ गंभीर-पिच क्यूरेटर विवाद पर बोले इरफान पठान

‘अंग्रेज जाए तो ठीक, हम क्यों नहीं…हम किस युग में फंसे हैं…’ गंभीर-पिच क्यूरेटर विवाद पर बोले इरफान पठान


Last Updated:

भारतीय कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फॉर्टिस के बीच झगड़ा हुआ. इरफान पठान ने ट्वीट कर गंभीर का समर्थन किया. विवाद 5वें टेस्ट मैच से पहले पिच निरीक्षण को लेकर हुआ था.

गंभीर-पिच क्यूरेटर पर क्या बोले इरफान पठान?
नई दिल्ली. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फॉर्टिस (Lee Fortis) के बीच हाल ही में हुए झगड़े ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. यह विवाद 29 जुलाई 2025 को लंदन के द ओवल स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच से पहले हुआ था. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है.

इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए कहा,” तो क्या एक अंग्रेज कोच मैदान का मुआयना करने के लिए मैदान पर जा सकता है? लेकिन एक भारतीय कोच नहीं? क्या हम अब भी औपनिवेशिक युग में फंसे हुए हैं?”



Source link