जयस ब्लॉक उपाध्यक्ष बोले- मांडवा पुलिया से मुक्तिधाम पहुंचते हैं लोग; संकरी है, जल्द बनवाना चाहिए।
बुरहानपुर में नेपानगर से मांडवा के बीच मंगलवार दोपहर दो ट्रेक्टर-ट्रॉली एक पुलिया के पास नाले में फंस गए। नाले में पानी ज्यादा नहीं था, जिससे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसका बुधवार को एक वीडियो भी सामने आया है।
.
बता दें कि घटना के समय फगन सोलंकी और अकल सिंग सोलंकी अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए ट्रेक्टर-ट्रॉली से जा रहे थे। एक गाड़ी में उनकी डेड बॉडी, दूसरी में ग्रामीण सवार थे। जिस रास्ते से वे जा रहे थे, उसके सामने मुक्तिधाम है। बीच में एक नाला पड़ता है। पुलिया का रास्ता संकरा होने के कारण ग्रामीण अक्सर पानी के बीच से ही गाड़ी निकालते हैं।
लकड़ी और शव लेकर मुक्तिधाम जा रही थी गाड़ी।
ग्रामीणों की मदद से दोनों ट्रेक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाला गया मंगलवार दोपहर भी ऐसा ही किया गया। लेकिन दोनों ट्रेक्टर-ट्रॉली पानी के बहाव में बहने लगे। एक ट्रॉली में लोग बैठे थे जबकि दूसरी में लकड़ी और शव रखा था। ये देखकर ग्रामीण तुरंत ट्रॉली से कूद गए। बाद में अन्य ग्रामीणों की मदद से दोनों ट्रेक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाला गया।
‘पुलिया काफी संकरी है, जल्द बनवाना चाहिए’ इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए चौड़ी पुलिया बनाने की मांग की है। जयस ब्लॉक उपाध्यक्ष मास्टर रावत ने कहा कि पुलिया काफी संकरी है। इसका निर्माण जल्द कराया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस रास्ते से आने-जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण पानी के बीच से वाहन निकालते हैं, जिससे उनकी जान जोखिम में रहती है। राहत की बात ये है की अभी कोई कोई जनहानि नहीं हुई।
तस्वीरों में देखिए पूरा घटनाक्रम…

फगन सोलंकी और अकल सिंग सोलंकी अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे।

एक ट्रॉली में शव और लकड़ी, दूसरी में ग्रामीण सवार थे।

नाले में कम पानी होने से लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।

ग्रामीणों की मदद से दोनों गाड़ियों को बाहर निकाला गया।