Last Updated:
ICC Rankings: अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर-1 टी20 बैटर बन गए हैं. अभिषेक यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बैटर हैं. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर रह चुके हैं.
हाइलाइट्स
- अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर-1 T20 बैटर बने.
- युवा भारतीय बैटर ने ट्रैविस हेड को पीछे छोड़ा.
- तिलक वर्मा तीसरे और सूर्या छठे नंबर पर बरकरार.
अभिषेक शर्मा का टी20 करियर अभी एक साल का ही है. उन्होंने पिछले साल 6 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक बनाया था. इस एक साल में अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन किया और आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर के बैटर बन गए. 24 वर्षीय अभिषेक ने 17 टी20 इंटरनेशनल मैच में 2 शतकों की मदद से 535 रन बनाए हैं.
आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में ट्रैविस हेड दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. उनके ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई साथी खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 5-0 से जीतने का फायदा मिला है. जोश इंग्लिस छह स्थान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. टिम डेविड 12 पायदान उछलकर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं. कैमरन ग्रीन ने 64 स्थान की छलांग लगाई है और अब वे 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें