Last Updated:
Ben Stokes ruled out of 5th Test; कंधे की चोट की वजह से बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड ने केनिंग्टन ओवल में गुरुवार से खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए अप…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बेन स्टोक्स को कंधे में चोट है
- इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है
- पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा
इंग्लैंड ने अंतिम टेस्ट मैच के लिए जैकब बेथेल को शामिल किया है, जो छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. सरे के गेंदबाज गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन के साथ नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टंग भी टीम में शामिल हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 2-1 से आगे है. उसकी कोशिश आखिरी टेस्ट को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की है वहीं भारत बराबरी के इरादे से उतरेगा.
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें