Last Updated:
शुभमन गिल का कहना है कि अगर टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज बराबर कर देती है तो, यह उनके लिए बड़ उपलब्धि होगी. भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. गिल एंड कंपनी का फोकस ओव…और पढ़ें
नई दिल्ली. शुभमन गिल पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच में जीतकर इंग्लैंड में सीरीज बराबर करना चाहते हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि होगी. बदलाव के दौर से गुजरने के बावजूद भारत ने सीरीज में कड़ी टक्कर दी है. और अगर टीम मुश्किल लम्हों में थोड़ा बेहतर करती तो लीड्स और लॉर्ड्स में जीत दर्ज करती. सीरीज के अंतिम मैच से पहले गिल ने पिछले 50 दिन में टीम के कप्तान के रूप में अपने समय पर विचार किया. ओवल टेस्ट की पूर्व संध्या पर गिल ने कहा, ‘यह बहुत रोमांचक रहा है. आखिरी टेस्ट से एक दिन पहले मैं यहां हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं. यह सीरीज मेरे लिए सीखने का एक बड़ा जरिया रही है. कुछ चीजें आप केवल अनुभव से ही सीख सकते हैं और मैंने इन चार मुकाबलों से बहुत कुछ सीखा है.’
मैच से पहले पिच सीरीज की अन्य सभी पिच से अधिक हरी दिख रही है और दोनों टीम को उम्मीद है कि पिच से गेंद को मूवमेंट मिलेगी. इंग्लैंड ने पहले ही मैच के लिए चार तेज गेंदबाजों के नाम तय कर लिए हैं जबकि भारत अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहा है. गिल ने कहा, ‘हम कल फैसला करेंगे (जसप्रीत बुमराह को खिलाना है या नहीं)। विकेट काफी हरी दिख रही है. तो देखते हैं क्या होता है.’ गिल ने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं जो चीजों को अंजाम तक पहुंचाते हैं और मेजबान टीम को ओवल में उनकी बहुत कमी खलेगी.
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘इंग्लैंड के लिए निश्चित रूप से एक बड़ा नुकसान. मुझे लगता है कि वह जब भी गेंदबाजी या बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो वह हमेशा चीजों को दिलचस्प बना देते हैं. वह हमेशा कुछ ना कुछ कर दिखाते हैं. इसलिए उनके नजरिए से मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से उनके लिए नुकसान है.’ गिल ने कहा कि वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी ने ऑलराउंडरों के चयन और आठवें नंबर तक बल्लेबाजी करने के टीम के रुख को सही साबित किया है.
शार्दुल ठाकुर ने मैनचेस्टर में सिर्फ 11 ओवर गेंदबाजी की लेकिन पहली पारी में महत्वपूर्ण 41 रन बनाए. गिल ने कहा कि वाशिंगटन को पहली पारी में बहुत देर से गेंदबाजी के लिए उतारा गया और जब कोई छह गेंदबाजों के साथ खेल रहा हो तो ऐसा अक्सर होता है. गिल ने कहा, ‘जैसा कि मैंने सीरीज में महसूस किया है, जैसे कि पिछले मैच में, बहुत से लोगों को भी लगा कि वाशिंगटन को गेंदबाजी के लिए पहले आना चाहिए था जो एक सही बात है। लेकिन कभी-कभी जब आप मैदान पर होते हैं, जब पारी की शुरुआत में दो स्पिनर गेंदबाजी करते हैं तो तेज गेंदबाज लगभग आठ से दस ओवर के लिए खेल से बाहर हो जाते हैं.’
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें