रतलाम में भाजपा नेता मुकेश पंचोला पर इंदौर की महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है। उसका आरोप हैं कि आरोपी ने पहले पति से तलाक लेने को कहा। इसके बाद मुझे लिव इन में रखा। जब मैंने शादी का कहा तो मुझे जान से मारने की धमकी दी।
.
महिला ने इंदौर के भवरकुंआ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस गुरुवार सुबह भाजपा नेता को आलोट के ताल से गिरफ्तार कर इंदौर ले गई। आरोपी नेता को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी पीड़िता पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कि मेरी शादी 2015 में मुंबई के नरेश जैन से हुई थी। चार साल पहले एक दोस्त की शादी में मुकेश पंचोला से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम संबंध बन गए। मुकेश ने मुझसे शादी का वादा किया और पति से तलाक लेने को कहा। मैंने मुकेश के कहने पर 2024 में पति से तलाक ले लिया। इसके बाद हम दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे।
तस्वीरें-फोटो वायरल करने की दी धमकी पीड़िता के बताया कि 1 जनवरी 2025 को हम दोनों इंदौर के एक होटल में रुके। वहां मुकेश ने शादी का भरोसा दिलाकर मुझसे शारीरिक संबंध बनाए। कई बार संबंध बनाने के बाद 10 जून को जब मैंने मुकेश से शादी की बात की तो उसने इनकार कर दिया।
मुझे धमकी दी कि यदि शादी की जिद करूंगी तो मेरी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देगा। 12 जून को मुकेश मेरे घर पहुंचा। वहां भाई साहिल ने शादी की बात उठाई तो मुकेश साहिल से झगड़ा कर भाग गया। मैंने अपनी सहेली को पूरी बात बताई। इसके बाद भंवरकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इंदौर पुलिस ने आरोपी नेता को आलोट के ताल से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने रेप और धमकी देने का केस दर्ज किया भंवरकुआं थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकेश पंचोला के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, धमकी देने और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ताल से मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है।
कांग्रेस से भाजपा में आए पंचोला गौरतलब है कि मुकेश पंचोला पहले कांग्रेस पार्टी में युवक कांग्रेस के विभिन्न पदों पर सक्रिय रहे थे। 2018 में उन्होंने कांग्रेस से टिकट मांगा था, लेकिन असफल रहे। इसके बाद उन्होंने आलोट विधानसभा से निर्दलीय चुनाव भी लड़ा, जिसमें उनकी जमानत जब्त हो गई। बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की और 2023 के विधानसभा चुनाव में भी टिकट के लिए जोर लगाया, लेकिन सफल नहीं हुए।