Last Updated:
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को हो सकता है. भारत में कई लोग इस मैच का बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. सूत्र के मुताबिक भारत सरकार, एशिया कप में पाकिस्तान के बायकॉट के पक्ष में नहीं है.
हाइलाइट्स
- एशिया कप में टकराएंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें.
- सितंबर में तीन बार आमने-सामने हो सकती हैं दोनों टीमें.
- यह द्विपक्षीय सीरीज नहीं, इसलिए बायकॉट ठीक नही: सूत्र
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट सितंबर में भारत की मेजबानी में खेला जाना है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव चरम पर है. इसका असर खेलों पर भी पड़ा है. इसी तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप के मैच यूएई में कराने का निर्णय लिया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की पिछले दिनों हुई बैठक में टूर्नामेंट के शेड्यूल पर सहमति बन गई है. खबर है कि भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. इसका मतलब है कि अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचते हैं तो दोनों के बीच तीन मैच खेले जा सकते हैं.
सूत्र ने ओलंपिक का हवाला भी दिया. उन्होंने कहा, ‘यदि ओलंपिक में भारतीय टीम या खिलाड़ी के खिलाफ पाकिस्तान का एथलीट है तो हमें क्यों नहीं खेलना चाहिए. हम कैसे पाकिस्तान को आसानी से जीतने दे सकते हैं. भारत को खेलना चाहिए और उसे हराना चाहिए.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें