बुंदेलखंड की बेतवा नदी में स्थिति बन गई है। माताटीला डैम से 3.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। इसके चलते निवाड़ी जिले के ओरछा और आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
.
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ओरछा के सभी रिसॉर्ट्स, होटल और आवासीय क्षेत्रों को खाली करने का आदेश दिया है। नगर परिषद और तहसील प्रशासन ने तीन सितारा ओरछा रिसोर्ट पर नोटिस लगाया है। होटल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि वे मेहमानों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करें।
तहसीलदार सुनील बाल्मीकि, एसडीएम अनुराग निगवाल, थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा और सीएमओ रामस्वरूप पटेरिया स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने रिसॉर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रशासन का कहना है कि अगर जलस्तर और बढ़ता है, तो नदी किनारे के क्षेत्र को खाली कराना पड़ सकता है।
अन्य होटलों और पर्यटक स्थलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को स्टैंडबाय पर रखा है। आम लोगों और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे बेतवा नदी के पास न जाएं। नदी का बहाव काफी तेज है और इस स्थिति में सतर्कता बरतना जरूरी है।

