स्पोर्ट्स डेस्क16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लंदन के द ओवल स्टेडियम की पिच पर इंग्लैंड के प्लेयर्स शेडो प्रैक्टिस करते नजर आए। इतना ही नहीं टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैक्कुलम भी ग्राउंड क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ पिच पर खड़े दिखे। क्यूरेटर फोर्टिस इसी बात के विरोध में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से बहस करते हुए नजर आए थे।
फोर्टिस ने मंगलवार को गंभीर से पिच से 2.5 मीटर दूर रहने के लिए कहा था। जिसके बाद गुस्से में गंभीर ने बहस शुरू की और क्यूरेटर को अपशब्द कहते नजर आए। अब मैच से पहले पिच पर खड़े इंग्लिश प्लेयर्स की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं।

द ओवल की पिच पर शेडो प्रैक्टिस करते ओली पोप। वे पांचवें टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे।
रूट और पोप पिच पर खड़े नजर आए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ओवल स्टेडियम की मेन पिच पर बैट को हवा में लहराते नजर आए। उनके साथ टीम के उप कप्तान ओली पोप भी पैड्स पहनकर खड़े दिखे। पोप भी फिर पिच पर खड़े होकर हवा में बैट लहराते नजर आए।

द ओवल की पिच पर बुधवार को खड़े इंग्लैंड के जो रूट और ओली पोप।
कोच के साथ पिच पर खड़े थे क्यूरेटर गौतम गंभीर और क्यूरेटर ली फोर्टिस का विवाद मंगलवार सुबह सामने आया। जिसके बाद दोपहर को इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम का एक फोटो सामने आया। जिसमें वे क्यूरेटर के साथ पिच पर खड़े नजर आए। यानी क्यूरेटर ने गंभीर को तो पिच से दूर रहने के लिए कह दिया, लेकिन होम टीम के प्लेयर्स और कोच से कुछ नहीं कहा।

इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम (बाएं) के साथ पिच पर खड़े क्यूरेटर ली फोर्टिस (दाएं)।
क्या है गंभीर और पिच क्यूरेटर का विवाद? मंगलवार को टीम इंडिया स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही थी। कोच गंभीर पिच पर जाने की कोशिश करने लगे, तभी क्यूरेटर ली फोर्टिस ने उनसे पिच के करीब जाने से मना कर दिया। क्यूरेटर ने कहा कि वे पिच से 2.5 मीटर दूर खड़े रहें। इस बात से गंभीर गुस्सा हो गए और क्यूरेटर से बहस शुरू कर दी। बॉलिंग कोच सितांशु कोटक ने फिर मामला संभाला और क्यूरेटर को गंभीर से दूर ले गए।

ग्राउंड क्यूरेटर ली फोर्टिस (बाईं तरफ लंबे) से बहस करते गौतम गंभीर (हाथ में बॉल लेकर उंगली दिखाते हुए)
कोटक ने फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

जब भारतीय सपोर्ट स्टाफ आइस बॉक्स ला रहा था, तब ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस उन पर चिल्ला पड़े। इसी बात पर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने आपत्ति जताई। क्यूरेटर जिस तरह से बात कर रहा था, वो गंभीर को पसंद नहीं आया। वैसे भी ओवल का क्यूरेटर बहुत सहज व्यक्ति नहीं माना जाता। भारत इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराएगा।

ली फोर्टिस से बहस करते गौतम गंभीर।
क्या पिच पर जाने की परमिशन नहीं रहती? भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले के 2 दिन पहले गंभीर पिच पर खड़े होते नजर आए थे। द्विपक्षीय सीरीज में आमतौर पर दोनों टीमों के कप्तानों और हेड कोच को पिच पर जाने की परमिशन रहती है। उन्हें बस इस बात का ध्यान रखना होता है कि उनके जूते नुकीले स्पाइक्स वाले न हो।
हालांकि, जब गंभीर पिच पर जाने की कोशिश कर रहे हो और तब वह गीली हो, तो उस कंडीशन में जरूर उन्हें पिच पर जाने से मना किया जा सकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सितांशु कोटक ने पिच के गीले होने के बारे में कुछ नहीं कहा। ऐसे में यह कह पाना भी मुश्किल है कि गंभीर जब पिच पर जा रहे थे, तब वह गीली थी। कोटक ने यह जरूर कहा कि गंभीर ने सामान्य जूते पहने थे, जिससे पिच को नुकसान नहीं होता। इसके बावजूद पिच पर जाने से मना किया जाना अजीब था।

मैनचेस्टर टेस्ट से 2 दिन पहले पिच को देखते भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (बैठे हुए)।
कल से पांचवां टेस्ट खेला जाएगा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला और तीसरा टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत ने दूसरा टेस्ट जीता, वहीं चौथा टेस्ट ड्रॉ कराया।
———————————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
भारत के हेड कोच गंभीर और क्यूरेटर के बीच बहस

पिच क्यूरेटर को गुस्से में देखते गौतम गंभीर।
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की मंगलवार को द ओवल क्रिकेट स्टेडियम के मेन पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से बहस हो गई। न्यूज एजेंसी PTI ने इस बहस का वीडियो जारी किया। इतना ही नहीं, दावा किया कि भारतीय कोच पिच को लेकर खुश नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर…